रायपुर:देश की मोदी सरकार ने आजादी के अमृत महोत्सव पर 2 अगस्त से 15 अगस्त तक देशवासियों से हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होने की अपील की है. इसका असर भी दिख रहा है. लोग अपने घर, वाहन और सोशल मीडिया में अपनी डीपी में भी तिरंगा लगा रहे हैं. लेकिन दूसरी तरफ भाजपा जिस संगठन से जुड़ी है उसकी डीपी अब तक नहीं बदली है. इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने आरएसएस पर तंज कसा है. भूपेश बघेल का कहना है कि " 52 साल तक आरएसएस ने अपने कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया था और खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं. केंद्र को इसको देखना चाहिए." (RSS not changing tricolor DP)
आरएसएस पर भूपेश बघेल का बयान सीएम ने कहां दिया ये बयान:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को नगर निगम के मोर महापौर मोर द्वार कार्यक्रम के समापन समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा. सीएम ने ईडी की कार्रवाई और आरएसएस की डीपी में तिरंगा नहीं लगने पर सवाल उठाया.
रायपुर में हर घर तिरंगा अभियान: स्कूली बच्चे प्रभात फेरी निकाल लोगों को करेंगे जागरूक
छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई पर भूपेश बघेल का बयान:बघेल ने कहा " मैं शुरू से कह रहा हूं कि केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपनाई हुई है. जितनी भी सेंट्रल एजेंसी है. उसका हम सम्मान करते हैं. लेकिन जिस तरह से कार्रवाई कर रहे हैं यह दुर्भाग्यजनक है. विपक्ष को खत्म करने के लिए केंद्र सेंट्रल एजेंसी का प्रयोग कर रही है. लोकतंत्र के लिए सही नहीं है. यह नुकसानदायक है.
आरएसएस पर भूपेश बघेल का तंज:आरएसएस के तिरंगे वाली डीपी लगाने पर सीएम भूपेश ने कहा " 52 साल तक आरएसएस ने अपने कार्यालय में तिरंगा नहीं फहराया था और खुद को राष्ट्रवादी कहते हैं. केंद्र को इसको देखना चाहिए. डीपी बदलने की बात कर रहे हैं. जिस संगठन से जुड़े हैं वहीं के लोग डीपी नहीं बदल रहे हैं."
छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा अंचल में लगातार भूकंप के झटकों का आना सहीं नहीं कहा. हालांकि सीएम ने कहा यह तकनीकी मामला है इस पर कुछ नहीं कहूंगा. लेकिन एसईसीएल की जो खदानें खुली पड़ी है. वहां फीलिंग नहीं की जा रही. इस मामले को हम उठाते रहे हैं. "