छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गर्भ में बच्चे का भी केंद्र सरकार ट्रेन टिकट लेगी - गर्भ में बच्चे का भी केंद्र सरकार ट्रेन टिकट लेगी

सीएम भूपेश बघेल भाटापार में विश्व आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई बातों पर मीडिया से चर्चा की. छत्तीसगढ़ भाजपा में हो रहे बदलाव पर भूपेश बघेल ने कहा कि सबका टिकट कटने वाला है. रमन सिंह को राज्यपाल बनाने के सवाल पर उन्होंने कहा रमन सिंह को दूसरे प्रदेश में गवर्नर बन जाना चाहिए."

Bhupesh Baghel statement on changes in Chhattisgarh BJP
छत्तीसगढ़ भाजपा में बदलाव पर भूपेश बघेल का बयान

By

Published : Aug 18, 2022, 4:58 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 5:10 PM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भाजपा के अंदर हो रहे बदलाव को लेकर चुटकी ली हैं. उन्होंने कहा "हंटरवाली को हमने देख लिया है अब जाम वाले आए हैं. उसका असर दिखाई दे रहा है. प्रदेश अध्यक्ष बदल गया. नेता प्रतिपक्ष बदल गया. वरिष्ठ लोगों की उपेक्षा की गई है. बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया. " ओबीसी चेहरे को महत्व देने पर बघेल ने कहा कि धरमलाल कौशिक क्या ओबीसी नहीं है. भाटापारा में विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने से पहले रायपुर हैलीपेड पर सीएम ने पत्रकारों से चर्चा में ये बातें कही. Bhupesh Baghel statement on changes in Chhattisgarh BJP

छत्तीसगढ़ भाजपा में बदलाव पर भूपेश बघेल का बयान

सभी 14 विधायकों की कटने वाली है टिकट :पत्रकारों से बातचीत में सीएम भूपेश ने कहा "मैंने पहले ही हाउस में यह कह दिया था सबकी टिकट कटने वाली है. 14 लोग बचे हुए हैं. अब कहते हैं सब कुछ बदल डालूंगा. पहले हंटर वाली और जाम वाले दोनों मिलकर वहीं करने वाले हैं."

छत्तीसगढ़ में इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज खुलेंगे, सीएम भूपेश बघेल का बड़ा फैसला

रमन सिंह को साइडलाइन करने की है कवायद :रमन सिंह को साइडलाइन करने के सवाल पर सीएम ने जवाब दिया "लग यहीं रहा है. ये तो रमन सिंह को बताना चाहिए. " रमन सिंह को राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि "उन्हें चले जाना चाहिए. उनके रहते सब कुछ बदल डाले हैं. उनके नीचे वालों को बदल दिया गया है."

गर्भ में जो बच्चे है उसका भी केंद्र सरकार लेगी ट्रेन टिकट: महंगाई को लेकर होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा "पूरे देश में महंगाई आसमान छू रही है. पेट्रोल-डीजल सहित खाद्य पदार्थों के दाम बढ़ रहे हैं. अब पनीर में भी जीएसटी लग गया है. कुछ बचा भी नहीं है. भारत में जब से ट्रेन शुरू हुई है ट्रेन बंद करने का काम किसी ने नहीं किया था. लेकिन आज एक हजार ट्रेन बंद हैं. प्लेटफार्म और ट्रेन का टिकट बढ़ गया. अब 1 साल के बच्चे का भी पूरा टिकट लगेगा. कार्टून में छपा है कि केंद्र सरकार गर्भ में बच्चे का भी टिकट ले लेगी. यह सरकार लूटने में लगी हुई है. केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में बड़ा प्रदर्शन करेंगे. "

छत्तीसगढ़ देश में ऐसा पहला राज्य है जहां थर्ड जेंडर को दी गई नौकरी :बस्तर बटालियन में ट्रांसजेंडर्स को मौका देने पर बघेल ने कहा "देश में छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जहां ट्रांसजेंडर को नौकरी दी गई. छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों के लिए नजीर बन रहा है."


Last Updated : Aug 18, 2022, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details