रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार रात उत्तराखंड और दिल्ली के दौरे के बाद रायपुर लौटे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 'पांच राज्यों के चुनाव परिणाम आ गए हैं. अगर कांग्रेस के दृष्टिकोण से देखा जाए तो अपेक्षित रिजल्ट नहीं आए हैं. कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की. लेकिन जो जनता का जनादेश है उसको हम आदरपूर्वक स्वीकार करते हैं. जीतने वाले को बधाई. साथ ही जिन मुद्दों को लेकर जो वादे जनता से किए उनको पूरा करें यही उन सब से अपेक्षा है'.
'कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की लेकिन जनता का जनादेश स्वीकार'
विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत पर भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी को जीत की बधाई. उम्मीद है वो जनता से किए हुए वादें पूरा करेंगे.
PM Modi Gujarat Visit: पांच राज्यों के चुनावी नतीजों के बाद पीएम मोदी का भव्य रोड शो
15 लाख लोगों को रोजगार देने के सवाल पर बघेल ने कहा कि 'उसको मिशन बनाकर हम लोग पूरा करेंगे. रूलर इंडस्ट्रियल पार्क के लिए 200 करोड़ रुपए का प्रावधान हम लोगों ने किया है. औद्योगिक नीति हमारी जो बनी है, उससे और रूरल इंडस्ट्रियल पार्क इन सब को मिलाकर नए रोजगार सृजित करेंगे'.
कोरोना काल में मेडिकल मोबाइल यूनिट सफल
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना पर सीएम बघेल ने कहा कि ' कोरोना काल में मेडिकल मोबाइल यूनिट बहुत सफल रहा. शहरी स्लम योजना, दाई दीदी क्लीनिक योजना से कई लोगों का इलाज हुआ. लोगों की डिमांड है कि इसका विस्तार किया जाए. इसको नगर पंचायत तक ले जाएंगे'.