रायपुर: दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली में राहुल गांधी ने भाषण के दौरान आटा को प्रति लीटर कह दिया. भाजपा ने इसे मुद्दा बनाते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट डालना शुरू कर दिया. पूर्व सीएम रमन सिंह ने भी ट्वीट कर राहुल और भूपेश बघेल पर निशाना साधा. दिल्ली से लौटे भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए भाजपा नेताओं को उनके पुराने भाषण याद दिला दिए जिनमें उनकी भी जुबान फिसली थी. Bhupesh Baghel statement on BJP
भूपेश बघेल की भाजपा नेताओं को खरी खोटी मीडिया से चर्चा के दौरान भूपेश बघेल ने कहा "भाजपा के लोग राहुल गांधी के भाषण का एक एक शब्द सुन रहे हैं. ऐसे में भाजपा को राहुल गांधी की बात मानते हुए महंगाई कम कर देनी चाहिए. ताकि लोगों को राहत मिल सके. Rahul viral speech at Congress rally
मोदी जी ने विदेश में भारत की जनसंख्या 600 करोड़ बताया:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस दौरान आड़े हाथों लिया. बघेल ने कहा कि प्रधानमंत्री विदेश में जाते हैं और कहते हैं 600 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाला, हिंदुस्तान की कुल जनसंख्या 135 करोड़ है 600 करोड़ मतदाता कहां से आ जाएंगे. इसके बारे में भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ नहीं बोलेंगे.
महंगाई पर कांग्रेस और बीजेपी में महाभारत, सोशल मीडिया पर भी छिड़ी जंग
गृहमंत्री ने इंटर के बाद दसवी में एडमिशन की कहीं थी बात:देश के गृह मंत्री उत्तर प्रदेश के चुनाव में कहते हैं इंटर के बाद दसवीं में एडमिशन लिया जाएगा. कभी ऐसा होता है. इस तरह कभी कभी जुबान फिसल जाती है. लेकिन भाजपा नेताओं ने अपनी गलती नहीं सुधारी. लेकिन राहुल जी ने एक सेकेंड में ही अपनी गलती सुधार ली. फ्लो में बोल रहे थे, दूध के बारे में बात हुई और आटा को भी लीटर में बोल दिया. जिसके पीछे बीजेपी पड़ गई. मूल समस्याओं, महंगाई के बारे में विपक्ष के नेता कोई बात नहीं कहते. जबकि उन्हें गंभीरता से जवाब देना चाहिए. उसकी हंसी नहीं उड़ाना चाहिए. क्या यही सिखाया जाता है. कुछ ही दिनों में भाजपा का 3 दिन का शिविर होगा, क्या यही सिखाया जाएगा. किस प्रकार से विरोधी नेताओं का उपहास उड़ाया जाए.लेकिन हम भाजपा नेताओं की तरह उपहास नहीं उड़ाते.
रायपुर में रमन सिंह ने मोदी को दी थी श्रद्धांजलि:बघेल ने कहा भाजपा नेताओं की कितनी ही बार जुबान फिसली है. रायपुर में रमन सिंह ने मोदी जी को श्रद्धांजलि दे दी थी. उसका वीडियो भी है.कभी कभी ऐसी बातें हो जाती है. लेकिन क्या आपने अपनी गलती सुधारी. लेकिन राहुल गांधी ने तुरंत अपनी गलती सुधार ली.