रायपुर: कांग्रेस प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि समन्वय समिति की बैठक में साल 2023 में होने वाले चुनाव की राजनीति की बात की गई. (meeting of Congress Coordination Committee in raipur)
Bhupesh Baghel program today: भूपेश बघेल कांकेर को 183 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात
रायपुर में कांग्रेस समन्वय समिति की बैठक: खैरागढ़ चुनाव में जीत को उपलब्धि के तौर पर रखे जाने पर सीएम बघेल ने कहा कि 'वह उपचुनाव था यह आम चुनाव है. दोनों की रणनीति अलग-अलग है. वनडे, 20-20 और टेस्ट मैच अलग अलग है. यह आम चुनाव की तैयारी है. उस संदर्भ में पीएल पुनिया की अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें सब सदस्य उपस्थित रहे'.
छत्तीसगढ़ की पहली हाईटेक सब्जी मंडी दुर्ग के धमधा ब्लॉक में खुली
भूपेश बघेल का विधानसभा वार दौरा: 4 मई से विधानसभा वार शुरू होने वाले दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि टयह शासकीय दौरा है, उसमें संगठन के लोग भी रहेंगे. कांग्रेस की सत्ता है और कांग्रेस के सत्ता के लोग क्यों नहीं रहेंगे'. राज्यसभा उम्मीदवार के नाम के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बैठक में उस पर कोई चर्चा नहीं की गई है.