छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ नहीं बनेगा पंजाब, दोनों राज्यों में है सिर्फ अंकों की समानता : सीएम - numbers are the same

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) बेमेतरा रवाना होने से पहले हेलीपैड पर पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया. गांधी जयंती पर उन्होंने कहा कि आज गांधी के विचारों को (Gandhi's thoughts) आत्मसात करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि भाजपा (B J P) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छद्म रूप में मानती है.

Chhattisgarh will not become Punjab
छत्तीसगढ़ नहीं बनेगा पंजाब

By

Published : Oct 2, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Oct 2, 2021, 4:20 PM IST

रायपुरः गांधी जी को पूरी देश दुनिया मान रही है. जो नहीं मानते थे वह भी गांधी को मान रहे हैं. इससे अच्छी बात क्या होगी? लेकिन गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. मैंने विधानसभा (Assembly) में कहा भी था कि आप गांधी को अपना रहे हैं. अच्छी बात है लेकिन गोडसे को मुर्दाबाद तो भी बोलिए.

मैंने कहा था गोडसे मुर्दाबाद लेकिन एक भी भाजपा विधायक के मुंह से कोई जवाब नहीं निकला. आप गांधी के भाईचारा, समानता (brotherhood, equality) की रास्ते पर चल रहे हैं. बहुत अच्छी बात है लेकिन आप स्वस्थ मन से गांधी को नहीं मानते. टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) के लिए आलाकमान द्वारा निर्णय ले लिया गया है के बयान और उसके बाद विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज कल इत्तेफाक बहुत हो रहे हैं.

छत्तीसगढ़ नहीं बनेगा पंजाब

पंजाब से सिर्फ अंकों की समानता
छत्तीसगढ़ की तुलना पंजाब से करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ ही रहेगा, पंजाब नहीं बन सकता. इन दोनों राज्यों में सिर्फ एक ही समानता (Equality) है कि पंजाब पांच नदियों से बना हुआ है और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ हैं. इनमें अंकों के नाम पर समानता है. इसके अलावा और कोई समानता नहीं है. राज्य सरकार (State government) केंद्र के पैसों का दुरुपयोग कर रही है सरीके सवाल पर सीएम ने कहा कि केंद्र तो राज्य के हिस्से का पैसा ही नहीं दे रही. धान का पैसा बचा है. जीएसटी (GST) का पैसा रुका हुआ है.

पत्रकारों के सवालों से झल्लाए बघेल, कहा- विधायकों का क्या, गए हैं आ जाएंगे

केंद्र के खाते रूका है पैसा

सेंट्रल एक्साइज का हिस्सा रुका हुआ है. हम लगातार मांग कर रहे हैं. पैसा दे ही नहीं रहे तो दुरुपयोग का सवाल ही कहां है? उन्होंने कहा कि हमने गांधी की 150 वी जयंती (Gandhi's 150th Birth Anniversary) पर सुपोषण की शुरुआत की थी. हमने गरम भोजन देने की व्यवस्था की. जब लॉकडाउन था तब भी हमने इसे नहीं रोका और सूखा भोजन दिया.

Last Updated : Oct 2, 2021, 4:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details