रायपुरः गांधी जी को पूरी देश दुनिया मान रही है. जो नहीं मानते थे वह भी गांधी को मान रहे हैं. इससे अच्छी बात क्या होगी? लेकिन गांधी के विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है. मैंने विधानसभा (Assembly) में कहा भी था कि आप गांधी को अपना रहे हैं. अच्छी बात है लेकिन गोडसे को मुर्दाबाद तो भी बोलिए.
मैंने कहा था गोडसे मुर्दाबाद लेकिन एक भी भाजपा विधायक के मुंह से कोई जवाब नहीं निकला. आप गांधी के भाईचारा, समानता (brotherhood, equality) की रास्ते पर चल रहे हैं. बहुत अच्छी बात है लेकिन आप स्वस्थ मन से गांधी को नहीं मानते. टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) के लिए आलाकमान द्वारा निर्णय ले लिया गया है के बयान और उसके बाद विधायकों के दिल्ली जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज कल इत्तेफाक बहुत हो रहे हैं.
पंजाब से सिर्फ अंकों की समानता
छत्तीसगढ़ की तुलना पंजाब से करने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ ही रहेगा, पंजाब नहीं बन सकता. इन दोनों राज्यों में सिर्फ एक ही समानता (Equality) है कि पंजाब पांच नदियों से बना हुआ है और छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ हैं. इनमें अंकों के नाम पर समानता है. इसके अलावा और कोई समानता नहीं है. राज्य सरकार (State government) केंद्र के पैसों का दुरुपयोग कर रही है सरीके सवाल पर सीएम ने कहा कि केंद्र तो राज्य के हिस्से का पैसा ही नहीं दे रही. धान का पैसा बचा है. जीएसटी (GST) का पैसा रुका हुआ है.