छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी की योजना का किया गया कॉपी, केंद्र सरकार नहीं दे रही है करोड़ों की रॉयल्टीः सीएम - छत्तीसगढ़ में गरीबों के लिए मकान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार (central government) ने जिस पीएम आवास का ईजाद किया, वह पहले से इंदिरा गांधी आवास योजना (Indira Gandhi Awas Yojana) के नाम से थी. उन्होंने सरकार पर कोरोड़ों की रॉयल्टी (royalty of crores) नहीं देने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपरित राज्य सरकार के उपर ही तोहमत मढ़ा जा रहा है.

Bhupesh Baghel statement
भूपेश बघेल का बयान

By

Published : Nov 26, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Nov 26, 2021, 5:07 PM IST

रायपुरःमुख्यमंत्री भूपेश बघेल कि कहा कि हमारे हिस्से वाले सेंट्रल एक्साइज (central excise) को अभी तक केंद्र सरकार ने हमें नहीं दिया. कोयला रॉयल्टी की राशि (amount of coal royalty) लगभग 4 हजार 140 करोड़ नहीं मिली है. बघेल ने कहा कि पहले तो इंदिरा गांधी के नाम पर योजना थी, अब उसका नाम बदल दिया गया. अगर प्रधानमंत्री के नाम से योजना है, तो इसे 90-10 होना चाहिए ना कि 60-40. हम कहां कह रहे हैं कि हम मकान नहीं बनाएंगे.

भूपेश बघेल का बयान

हमारे पास जैसे राशि आएगी, हम वापस गरीबों के लिए मकान (houses for the poor )तैयार करेंगे. बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उसना क्वालिटी के धान का उत्पादन (paddy production) ज्यादा है. अचानक उसना चावल लेना बंद कर देने से राइस मिल और किसान (Rice Mill and Farmer) दोनों प्रभावित होंगे.

खाद्य मंत्री पिछले दिनों मिलने गए थे, लेकिन उन्होंने समय तक नहीं दिया. इसलिए अब हमने पूरी कैबिनेट के साथ प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा है ताकि छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ अन्याय ना हो. छत्तीसगढ़ के साथ ऐसा भेदभाव न हो. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगे जाने पर कही.

विष्णुदेव साय पर भूपेश बघेल के बयान से नाराज बीजेपी, CM पर दर्ज होगी FIR!

बीजेपी और कांग्रेस है आमने-सामने
केंद्र सरकार की कोई भी योजना प्रदेश में आती है तो उसके लिए केंद्र सरकार 60 प्रतिशत तक की राशि उपलब्ध कराती है. जबकि इस योजना के लिए राज्य की सरकारों को 40 प्रतिशत राशि देनी होती है. इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास को लेकर केंद्र सरकार 60 प्रतिशत की राशि जमा कर दी है. लेकिन राज्य सरकार ने यह राशि जमा नहीं की. इसी बात पर भारतीय जनता पार्टी राज्य की सरकार पर हमला बोल रही है.

Last Updated : Nov 26, 2021, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details