रायपुर: IANS सी वोटर (IANS C Voter) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री बताया है. देश के सभी मुख्यमंत्रियों में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को सर्वोच्च रेटिंग मिली है. IANS ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने के लिए उन्हें ये लोकप्रियता हासिल हुई है.
दलपत सागर के नए स्वरूप का सीएम भूपेश ने किया लोकार्पण, माड़पाल स्कूल का भी लिया जायजा
'बघेल के शासनकाल में कई अच्छी योजनाएं हुई संचालित'
IANS ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भूपेश सरकार (Bhupesh Government) में कई योजनाएं शुरू की गई है. जिसमें निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल, महतारी दुलार योजनाएं चल रही है. नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 (SDG India Index Report 2020-21) के अनुसार, विकास लक्ष्यों के लैंगिक समानता पैरामीटर पर छत्तीसगढ़, देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य है.
सीएम बघेल में निर्णय लेने की बेहतर क्षमता-IANS
नीति आयोग (NITI Aayog) 115 संकेतकों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति को ट्रैक करता है. पिछले साल, छत्तीसगढ़ ने लैंगिक समानता पैरामीटर पर 43 अंक हासिल किए और भारत में सातवें स्थान पर था. इस साल छत्तीसगढ़ ने 61 स्कोर किया और चार्ट में शीर्ष स्थान पर रहा. सी वोटर के मुताबिक 'ऐसे मुख्यमंत्रियों को लोगों ने पसंद किया है. जिनमें निर्णय लेने की क्षमताएं हैं और जिनके काम करने की शैली CEO जैसी है'.