छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

IANS सी वोटर ने भूपेश बघेल को देश का सबसे अच्छा CM बताया, कहा 'उनके काम करने की शैली CEO जैसी'

IANS सी वोटर (IANS C Voter) के सर्वे में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) देश के सबसे बेहतर CM साबित हुए हैं. प्रदेशवासियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू करने पर वे लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं.

CM Bhupesh Baghel
सीएम भूपेश बघेल

By

Published : Oct 19, 2021, 10:06 AM IST

Updated : Oct 19, 2021, 6:05 PM IST

रायपुर: IANS सी वोटर (IANS C Voter) ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) को देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री बताया है. देश के सभी मुख्यमंत्रियों में सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) को सर्वोच्च रेटिंग मिली है. IANS ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने के लिए उन्हें ये लोकप्रियता हासिल हुई है.

दलपत सागर के नए स्वरूप का सीएम भूपेश ने किया लोकार्पण, माड़पाल स्कूल का भी लिया जायजा

'बघेल के शासनकाल में कई अच्छी योजनाएं हुई संचालित'

IANS ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि भूपेश सरकार (Bhupesh Government) में कई योजनाएं शुरू की गई है. जिसमें निजी स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद इंगलिश मीडियम स्कूल, महतारी दुलार योजनाएं चल रही है. नीति आयोग की एसडीजी इंडिया इंडेक्स रिपोर्ट 2020-21 (SDG India Index Report 2020-21) के अनुसार, विकास लक्ष्यों के लैंगिक समानता पैरामीटर पर छत्तीसगढ़, देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाला राज्य है.

सीएम बघेल में निर्णय लेने की बेहतर क्षमता-IANS

नीति आयोग (NITI Aayog) 115 संकेतकों पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की प्रगति को ट्रैक करता है. पिछले साल, छत्तीसगढ़ ने लैंगिक समानता पैरामीटर पर 43 अंक हासिल किए और भारत में सातवें स्थान पर था. इस साल छत्तीसगढ़ ने 61 स्कोर किया और चार्ट में शीर्ष स्थान पर रहा. सी वोटर के मुताबिक 'ऐसे मुख्यमंत्रियों को लोगों ने पसंद किया है. जिनमें निर्णय लेने की क्षमताएं हैं और जिनके काम करने की शैली CEO जैसी है'.

भूपेश बघेल को मिली सबसे सर्वोच्च रेटिंग-IANS

आईएएनएस- सी वोटर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) को देश में सबसे अच्छा मुख्यमंत्री बताया है. सर्वे में सभी मुख्यमंत्रियों के बीच भूपेश बघेल को सर्वोच्च रेटिंग मिली है. कल्याणकारी योजनाओं के कारण भूपेश बघेल को लोकप्रियता मिली है. सतत विकास के लक्ष्यों में लैंगिक समानता के क्षेत्र में भी शीर्ष प्रदर्शन किया है.

CEO जैसी है भूपेश की कार्यशैली: IANS

एजेंसी ने कहा निर्णय लेने की क्षमता और सीईओ जैसी कार्यशैली (CEO-Style) वाले मुख्यमंत्री लोगों ने पसंद किया है. जिसके तहत आईएएनएस-सी वोटर गवर्नेंस इंडेक्स (IANS-C Voter Governance Index) के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल देश में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले मुख्यमंत्री हैं. भूपेश बघेल को सभी मुख्यमंत्रियों के बीच सर्वोच्च लोकप्रियता रेटिंग प्राप्त हुई है.

'कल्याणकारी योजनाओं से सीएम बघेल की लोकप्रियता बढ़ी'

आईएएनएस ने अपनी सर्वे रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि बघेल ने छत्तीसगढ़ में कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हैं. जिनमें निजी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना शामिल है. जिन्होंने कोविड -19 के लिए माता-पिता/अभिभावकों को खो दिया है. महतारी दुलार योजना के तहत ऐसे बच्चों की पढ़ाई का खर्च छत्तीसगढ़ सरकार वहन कर रही है.

सी वोटर के संस्थापक यशवंत देशमुख (Founder of C Voter Yashwant Deshmukh) ने कहा," ऐसे मुख्यमंत्रियों को लोगों ने पसंद किया है. जिनमें निर्णय लेने की क्षमताएं हैं और जिनके काम करने की शैली सीईओ जैसी है.

Last Updated : Oct 19, 2021, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details