रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस रायपुर के न्यू सर्किट हाउस में शुरू हुई. कॉन्फ्रेंस में सीएम भूपेश बघेल ने नशीले पदार्थों की तस्करी, महिला और बच्चों से संबंधित अपराधों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. बघेल ने चिटफंड कंपनियों पर तेजी से कार्रवाई करने और उनकी संपत्तियों की कुर्की तेजी से करने को कहा. Bhupesh Baghel at Collector SP conference
दो दिवसीय कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस नशीले पदार्थों पर बघेल सख्त: कलेक्टर एसपी कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नशीले पदार्थों की तस्करी को जड़ से खत्म करने को कहा. नशे के नेटवर्क को जड़ से खत्म रने के लिए पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही पड़ोसी और दूसरे राज्यों से हर स्तर पर जरूरी समन्वय करने को भी कहा है. नशे के कारोबारियों के सोर्स तक पहुंचकर नशीले पदार्थों की तस्करी का नेटवर्क तोड़ने के निर्देश सीएम ने दिए.
रायपुर में कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस Collector Conference in Raipur: बघेल की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस आज और कल
क्राइम के मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने की जरूरत: मुख्यमंत्री ने कहा "महिला और बच्चों से सम्बंधित अपराधों पर सभी सीरियस रहे. अनूसूचित जाति, जनजाति के विरुद्ध अपराधों पर पीड़ित को सहायता राशि जल्द से जल्द उपलब्ध कराया जाए. चाकूबाजी की घटनाओं पर तेजी से कार्रवाई करें. जीरो टॉलरेंस अपनाएं. विजिबल पुलिसिंग पर फोकस करें. एसपी खुद रात्रि गस्त में निकलें. महिलाओ के विरुद्ध अपराधों को रोकने महिला गस्त पीसीआर वाहन जल्द शुरू किए जाएं."
चिटफंड कंपनियों की संपत्ति पर तेजी से कुर्की का निर्देश:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड कंपनी की संपत्ति में कुर्की पर हो रही देरी के लिए नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि चिटफंड कंपनियों पर तेजी के कार्रवाई करने के साथ ही दूसरे प्रदेशों में संपत्ति की कुर्की की कार्रवाई भी जल्द हो. कोर्ट के जरिए मामले में जल्द कार्रवाई का आदेश सीएम ने दिए.