रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रविवार को श्रम दिवस के अवसर पर शासकीय कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शासकीय कर्मचारियों को 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का ऐलान किया है. उन्होंने कर्मचारियों के हित में लिए गए इस फैसले की जानकारी ट्वीट कर दी है. शासकीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की यह दर 1 मई से ही लागू होगी. वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. अब महंगाई भत्ता बढ़कर 22 प्रतिशत हो जाएगा. (Bhupesh Baghel announcement on Labor Day )
छत्तीसगढ़ में सरकारी कर्मचारियों का डीए बढ़ा: छत्तीसगढ़ में शासकीय कर्मचारी संघ महंगाई भत्ता बढ़ाये जाने की मांग लंबे समय से करते आ रहा था. इस मांग को लेकर कई बार कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए जल्द उसे पूरा किया जाएगा. पहले पुरानी पेंशन योजना और अब 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) बढ़ाए जाने के बाद शासकीय कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. (Bhupesh Baghel increased DA )