छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Bhupesh Baghel Koriya visit: भूपेश बघेल बैकुंठपुर के पोंडी और पटना में करेंगे भेंट मुलाकात - कोरिया की ताजा खबर

bhet mulakat program: भूपेश बघेल रविवार को कोरिया जिले में भेंट मुलाकात कर गांव वालों से चर्चा करेंगे. आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे. रात्रि विश्राम सीएम बैकुंठपुर में ही करेंगे.

Bhupesh Baghel bhet mulakat program in Baikunthpur
बैकुंठपुर में भूपेश बघेल करेंगे भेंट मुलाकात

By

Published : Jul 3, 2022, 7:08 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल 90 विधानसभाओं के दौरे पर हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री रविवार को कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा में भेंट मुलाकात करेंगे. इस अभियान के जरिए सीएम गांव वालों की समस्याएं सुनेंगे. विकासकार्यों का निरीक्षण भी करेंगे. निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार सीएम बघेल 11 बजे पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर के जरिए रवाना होकर दोपहर 12.10 बजे बैकुंठपुर विधानसभा के खडगवां ब्लॉक के ग्राम पोंडी पहुंचेंगे. वहां भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद वे ग्राम पोंडी से दोपहर 1.35 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर दोपहर 2 बजे विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम पटना पहुंचेंगे और दोपहर 2.40 बजे भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे. (Bhupesh Baghel bhet mulakat program in Baikunthpur )

मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र को विकास कार्यों की सौगात

आदिवासी समाज के सम्मेलन में होंगे शामिल: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम पटना से शाम 4 बजे कार से बैकुंठपुर पहुंचेंगे. शाम 6 बजे मानस भवन में आदिवासी समाज सम्मेलन में शामिल होंगे. शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट करेंगे. रात्रि विश्राम बैकुंठपुर में ही करेंगे.

इससे पहले सीएम ने भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र के कुल 80 करोड़ 19 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण (Chief Minister Bhupesh Baghel on Koriya visit) किया था. जिसमें 66 करोड़ 62 लाख रुपए की लागत के 17 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन के साथ 13 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत के 8 कार्यों का भूमिपूजन किया गया.

इन कार्यों का हुआ लोकार्पण:

  • पोंडीडीह से जरौंधा 32.85 कि.मी. का निर्माण कार्य का लोकार्पण, जिसकी लागत राशि 23 करोड़ 33 लाख रुपए है.
  • पोंड़ी से मुगुम (जिला कोरबा सीमा) तक 10.30 किमी सड़क निर्माण, जिसकी लागत राशि 7.55 करोड़ रुपए है.
  • नई लेदरी पाराडोल मार्ग पर हसदेव नदी पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, जिसकी लागत राशि 6.76 करोड़ रुपए है.
  • रतनपुर से चोपन व्हाया कोटेया मार्ग पर, आंजन नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग का निर्माण कार्य, जिसकी लागत राशि 5.10 करोड़ रुपए है.
  • उधनापुर से पैनारी तक सड़क निर्माण कार्य, जिसकी लंबाई 7 कि.मी. जिसकी लागत राशि 5.24 करोड़ रुपए है.

और भी मिली कई सौगातें:

  • भूमिपूजन के तहत मुख्य रूप से शामिल पेण्ड्री अटल चौक से मटूकपुर मार्ग का निर्माण 6.70 कि.मी. लंबाई 8.09 करोड़ रुपए लागत राशि से बनाया जाएगा.
  • क्रेडा के माध्यम से मनेन्द्रगढ़ मे प्रकाश व्यवस्था के लिए 50 सोलर हाई मास्ट की स्थापना की जाएगी, जिसकी लागत राशि 2.02 करोड़ रुपए होगी.
  • मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में स्ट्रीट लाईट लगाई जाएगी, जिसकी लागत राशि 1.20 करोड़ रुपए है.
  • मनेन्द्रगढ़ के एन.एच. 43 से तिराहा चौक पहुंच मार्ग, जिसकी लंबाई 500 मी. है, जिसके निर्माण की लागत राशि 49.34 लाख रुपए है.
  • कोरिया के वनवासी कल्याण आश्रम से अगरियापारा लालपुर पहुंच मार्ग, लं. 810 मी. निर्माण कार्य, जिसकी लागत राशि 49.77 लाख रुपए होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details