रायपुर:छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट-मुलाकात अभियान के अगले चरण की शुरुआत शुक्रवार से कर रहे हैं. इस दौरान मुख्यमंत्री 3 जून से 6 जून तक बस्तर संभाग के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. 3 जून को मुख्यमंत्री बघेल कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत तीन स्थानों पर पहुंचकर जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. (Bhupesh Baghel Bastar division tour )
भूपेश बघेल का कांकेर दौरा :निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10.30 बजे राजधानी रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड से हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे कांकेर जिला के भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत ग्राम गितपहर पहुंचेंगे. ग्राम गितपहर में भेंट-मुलाकात के बाद दोपहर 12.25 बजे हेलीकॉप्टर से ग्राम दुर्गकोंदल के लिए रवाना होंगे. दोपहर 1 बजे से दुर्गकोंदल में जनता से भेंट-मुलाकात करेंगे. दोपहर 2.55 बजे मुख्यमंत्री बघेल दुर्गकोंदल से हेलीकॉप्टर से भानुप्रतापपुर विधानसभा अंतर्गत ही भानबेड़ा प्रस्थान करेंगे. दोपहर 3.30 बजे से 4.45 बजे तक ग्राम भानबेड़ा में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम निर्धारित है. दोपहर 4.50 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा मुख्यमंत्री बघेल भानुप्रतापपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. शाम 6.30 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक मुख्यमंत्री विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों से भेंट करेंगे. मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम भानुप्रतापपुर में करेंगे. (Bhupesh Baghel Kanker tour)