छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए जशपुर में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से कितना मिल रहा लाभ - भूपेश बघेल का जशपुर दौरा

जशपुर के पतराटोली स्थिल मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र (Patratoli Anganwadi Center) में एक भी बच्चा कुपोषित नहीं है. मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के जरिए कुपोषित बच्चों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार दिया जा रहा है.

Bhupesh Baghel at Patratoli Anganwadi Center jashpur
पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र में भूपेश बघेल

By

Published : Jun 26, 2022, 11:09 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार से जशपुर दौरे पर हैं. रविवार को उनके जशपुर दौरे का दूसरा दिन है. यहां वे बगीचा और आस्ता में भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणों की समस्याओं को दूर करेंगे. इससे पहले शनिवार को सीएम फरसाबहार, सलियाटोली, पतराटोली पहुंचे. पतराटोली में उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति देख काफी खुश हुए.

(Bhupesh Baghel at Patratoli Anganwadi Center )

पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र में भूपेश बघेल: पतराटोली आंगनबाड़ी केंद्र मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र है. जहां 20 बच्चे है. इस आंगनबाड़ी की खास बात ये हैं कि यहां एक भी बच्चा कुपोषित नहीं है. इस केन्द्र में सभी बच्चे कुपोषण से मुक्त हो गए हैं. यहां मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान से बच्चों का भविष्य संवर रहा है. योजना के तहत 0 से 6 साल के बच्चों को कुपोषण व एनीमिया से बचाने अतिरिक्त पोषण आहार दिया जा रहा है.

'सर स्कूल बहुत दूर है' फिर क्या..मिल गई बस

शनिवार को सीएम भूपेश बघेल आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचे तो नन्हें बच्चों ने उनका स्वागत कागज के फूल भेंट कर किया.सीएम ने बच्चों से आत्मीयता से बात की और उन्हें चॉकलेट दिया. नके सुनहरे भविष्य की कामना की. उन्होंने बच्चों से पूछा कि खाने में क्या-क्या मिलता है और इस तरह उनसे बात-बात में जानकारी ली. ख्यमंत्री ने महिलाओं को सुपोषण किट भी दिया.केंद्र की कार्यकर्ता ने बताया कि राज्य सरकार की मुख्यमंत्री सुपोषण योजना के तहत बच्चों को पौष्टिक आहार दिया जाता है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लागातार हेल्थ चेकअप भी किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details