छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Chhattisgarhia Olympics: भूपेश बघेल ने प्रतिभागियों से की अपील - CGOlympics2022

Chhattisgarhia Olympics छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया में फोटो वीडियो अपलोड करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आपको खेलते हुए पूरा प्रदेश और देश देखना चाहता है इसलिए अपनी खेलते हुए फोटो और वीडियो साझा करें. Bhupesh Baghel appeals to CG Olympics players

Bhupesh Baghel appeals to CG Olympics players
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रतिभागियों से सीएम की अपील

By

Published : Oct 8, 2022, 7:48 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रतिभागियों से खास अपील की है. उन्होंने कहा "यदि आप भी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग ले रहे हैं, तो आपको खेलते हुए हम सब देखेंगे. सभी खेलते हुए अपनी फोटो/वीडियो हैशटैग #CGOlympics2022, #KhelboChhattisgarh के साथ सोशल मीडिया पर साझा कर सकते हैं. उन्होंने अपनी अपील में कहा कि प्रतिभागी मुझे @BhupeshBaghelCG/@BhupeshBaghel/@BhupeshBaghelinc टैग/मेंशन भी कर सकते हैं.

बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र और नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच देने उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का 6 अक्टूबर से शुभारंभ किया गया है. इसका समापन 6 स्तरों में होते हुए अंतिम चरण राज्य स्तर पर 6 जनवरी 2023 को होगा. सिंगल और ग्रुप में 14 तरह के पारम्परिक खेलों को शामिल किया गया है.

Umesh Patel with ETV Bharat: खेल मंत्री उमेश पटेल से जानिए बचपन में कौन सा खेल था ज्यादा पसंद


सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर के बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में गुरुवार को छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का उद्घाटन किया. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों, संभागों और ब्लॉक स्तर पर इसकी शुरूआत हो गई है. 6 अक्टूबर से 6 जनवरी 2023 तक सभी ग्राम पंचायत स्तर से लेकर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. ओलंपिक में दलीय एवं एकल श्रेणी में 14 तरह के पारम्पिक खेल शामिल किए गए हैं. जिनमें गिल्ली डंडा, पिट्टूल, लंगड़ी दौड़, बांटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा की प्रतियोगिता है. ये खेल छह स्तरों में आयोजित होंगे. महिला और पुरुष के अलग अलग वर्ग रखे गए हैं. Chhattisgarhia Olympics 2022

ABOUT THE AUTHOR

...view details