छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर ड्राई डे की घोषणा - रायपुर के जैतूसाव मठ

छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर ड्राई डे की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की है.

dry day on krishna janmashtami in chhattisgarh
छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर ड्राई डे

By

Published : Aug 18, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Aug 18, 2022, 5:37 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी पर ड्राई डे रहेगा. सीएम भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की है. ट्वीट पर उन्होंने ये जानकारी दी. ट्वीट के जरिए सीएम भूपेश बघेल ने कहा "19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 'शुष्क दिवस' (Dry Day) घोषित किया है. साथ ही सभी नगरीय निकायों की सीमा में स्थित पशुवध गृह और मांस बिक्री दुकानें बंद रहेंगी. सभी बार, क्लब बंद रखे जाएंगे. "

कृष्ण जन्माष्टमी पर रायपुर के गुढ़ियारी में स्थापित होगी सबसे ऊंची दही हांडी

रायपुर के रावणभाटा मैदान में दही हांडी लूट प्रतियोगिता:छत्तीसगढ़ में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. कोरोना के दौरान बीते दो साल जन्माष्टमी पर कोई बड़ा आयोजन नहीं किया गया था. लेकिन इस बार पूरे प्रदेश में जन्माष्टमी की धूम हैं. रायपुर के जैतूसाव मठ में 8 क्विंटल सामग्री से मालपुआ बनाया जा रहा है. मालपुआ बनाने का काम 19 अगस्त की रात तक किया जाएगा. 20 अगस्त को भगवान कृष्ण को अर्पण करने के बाद इसे भक्तों को प्रसाद के रूप में दिया जाएगा. इसके अलावा रायपुर के रावन भाटा मैदान में मुंबई की तर्ज पर दही हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. कृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन दहीहंडी लूट का आयोजन किया जा रहा है. दही लूट स्पर्धा में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा समेत कई राज्यों से टोली पहुंचेगी.

महिला टोली भी दही हांडी लूट स्पर्धा में हिस्सा लेंगी. रावण भाटा मैदान में होने वाले दहीहंडी लूट स्पर्धा में मुम्बई की तर्ज पर क्रेन की सहायता से मटकी बांधी जाएगी. यह स्पर्धा 3 वर्गों में होगा. जिसकी ऊंचाई 25, 15 और 11 फीट होगी. इसमें महिला-पुरुष युवक-युवतियों की गोविंदा टोली शामिल होंगी. स्पर्धा में विजेताओं को 31, 15 और 11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा. वहीं, गुढ़ियारी में होने वाले दहीहंडी लूट स्पर्धा की मटकी 20 फीट की ऊंचाई में बंधेगी.

Last Updated : Aug 18, 2022, 5:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details