रायपुर:छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी (Chhattisgarh Paddy Purchase 2021) शुरू हो गई. धान खरीदी शुरू होते ही आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. छत्तीसगढ़ में बारदानों की कमी (shortage of gunny bags in Chhattisgarh) बनी हुई है. जिसे लेकर भूपेश बघेल ने सीधे-सीधे केंद्र पर हमला बोलते हुए बारदाना उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है. इधर रमन सिंह ने केंद्र की तरफ से जवाब देते हुए भूपेश बघेल को ही असफल मुख्यमंत्री कह दिया है.
छत्तीसगढ़ सरकार ने इस साल 1 करोड़ मीट्रिक टन धान खरीदने की योजना बनाई है. लेकिन सबसे बड़ी समस्या बारदाने की आ रही है. सीएम भूपेश बघेल ने बारादाना उपलब्ध नहीं कराने को लेकर केंद्र सरकार को घेरा है. भूपेश बघेल ने कहा कि 'बारदाना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी भारत सरकार की है. जूट कमिश्नर बारदाना उपलब्ध कराते हैं. हमने डिमांड दी थी, लेकिन वे पूर्ति नहीं कर पाए. पिछले साल भी कोरोना के कारण स्थिति निर्मित हुई थी. किसानों से बारदाना लेकर, व्यापारियों से बारदाना लेकर साथ ही पीडीएस चावल से खाली हुए बारदाने के जरिए 92 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा था. इस साल 1 करोड़ मीट्रिक टन धान से ऊपर तक जाने की उम्मीद है. यदि भारत सरकार बारदाना उपलब्ध नहीं कराती है तो हमारे पास बाध्यता है कि फिर से किसानों से, व्यापारियों से, राइस मिलर्स से, पीडीएस से सभी से मिलाकर पूर्ति करेंगे'. धान खरीदी शुरू होने से एक दिन पहले मंगलवार को छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने भी कहा था कि 'केंद्र की तरफ से बारदाना उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिसकी वजह से पुराने बारदानों में ही धान खरीदी की जाएगी.'