रायपुर: छत्तीसगढ़ में बनी नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म भूलन द मेज टैक्स फ्री हो गई है. सीएम भूपेश बघेल ने फिल्म देखने के बाद ये घोषणा की. फिल्म देखने के बाद सीएम ने कहा कि "बहुत दिनों बाद इतनी शानदार फिल्म देखने को मिली है. यह छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन पर आधारित है. इसमें छत्तीसगढ़ के लोगों की सरलता सहजता दिखाई गई है. एक दूसरे को सहयोग करने की जो भावना फिल्म में दिखाई गई है वो छत्तीसगढ़ के लोगों की मूल भावना है. फिल्म का निर्देशन बहुत अच्छा है. फिल्मांकन भी बहुत अच्छा है. मैं सभी कलाकारों के अभिनय की प्रशंसा करता हूँ और इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूँ". (Bhulan the Maze Tax Free in Chhattisgarh )
टीम के साथ भूलन द मेज देखने पहुंचे भूपेश बघेल: मुख्यमंत्री इस मौके पर फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा और लेखक संजीव बख्शी से भी मिले. उन्होंने कहा कि भूलन कांदा के माध्यम से छत्तीसगढ़िया लोगों के मूल स्वभाव का सिनेमा में जिस तरह दिखाया गया है, वो काबिलेतारीफ है. छत्तीसगढ़ की सुंदर संस्कृति का जो फिल्मांकन हुआ है वो बहुत अच्छा हुआ है. लोक गीतों को जो जगह दी गई है औऱ छत्तीसगढ़ के गांवों को जिस तरह सिनेमा में उकेरा गया है. उससे पता चलता है कि हमारे गांव कितने सुंदर हैं. उनमें एक-दूसरे के प्रति सहयोग की कितनी भावना है. किस तरह से सामूहिक रूप से गांव में निर्णय होता है और लोग एक दूसरे के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहते हैं.