दुर्ग:भिलाई 3 में कथित बच्चा चोरी के आरोप में साधुओं की पिटाई करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पकड़े जाने के बाद इस बात का खुलासा हुआ है कि आरोपी साधुओं से पैसे मांग रहे थे. पैसे नहीं देने पर उन्होंने साधुओं द्वारा बच्चा चोरी की अफवाह उड़ाई. जिसके बाद भीड़ जमा हो गई और उग्र भीड़ ने साधुओं पर हमला बोल दिया. आरोपियों में एक भाजपा पार्षद का भाई बताया जा रहा है. पुलिस ने सत्येंद्र महत्रो ,यशवंत साहू, भूपेंद्र वर्मा और सत्यनारायण चक्रधारी को गिरफ्तार किया है. बाकी आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है. शुक्रवार को मामले के एक और आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है. आरोपी का नाम मूलचंद निषाद है. Bhilai monk beat up case
क्या है पूरा मामला:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया आरोपी भूपेंद्र वर्मा अपने साथियों के बैठकर शराब पी रहा था. इसी दौरान तीनों साधु वहां से गुजर रहे थे. तभी भूपेंद्र ने साधुओं से 5 हजार रुपये देने की मांग की और नहीं देने पर बच्चा चोर गिरोह बताकर उनसे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. बस्ती के लोगों ने जब आरोपियों से साधुओं के साथ मारपीट की वजह पूछा तो आरोपियों ने साधुओं को बच्चा चोर बता दिया. जिसके बाद बस्ती के लोग भड़क गए. साधुओं की लात घूसों से जमकर पिटाई चालू कर दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि "साधु बस्ती के एक बच्चे को प्रसाद खिला रहे थे तभी बस्ती में अफवाह उड़ाई गई कि साधुओं द्वारा प्रसाद में कुछ मिलाकर दिया गया है. जिससे लोगों ने बच्चा चोरी के शक में साधुओं को पीट दिया.
साधु की पिटाई मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार:वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बस्ती के ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में सत्येंद्र महत्रो, यशवंत साहू, भूपेंद्र वर्मा, चक्रधारी शामिल है. आरोपी यशवंत साहू घटना के बाद फरार हो गया था. जिसे पुलिस ने उसके ससुराल नंदिनी से गिरफ्तार किया है. बाकी तीन लोगों को भिलाई 3 से पकड़ा गया. इस मामले में चरोदा के वार्ड 21 के भाजपा पार्षद के भाई तीरथ यादव और वार्ड 24 के भाजपा पार्षद का वाहन चालक समेत अन्य आरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है. इस मामले में 30 से 35 लोगो की पहचान हुई है. शुक्रवार सुबह एक आरोपी को गिरफ्तार किया.
दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया "साधुओं के साथ पिटाई करने वाले भाजपा समर्थक है. भाजपा के पदाधिकारी के रिश्तेदारों के होने की बात सामने आई है. आरोपियों में एक भाजपा के पार्षद का भाई, ड्राइवर और कार्यकर्त्ता शामिल है.
कब की है घटना :भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा के मुताबिक "ये घटना बुधवार सुबह 11-12 बजे के बीच की है. लेकिन इस घटना का वीडियो एक दिन बाद वायरल हुआ है.