छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

IPL cricket match में सट्टा लगवाने वाला आरोपी 'राहुल' गिरफ्तार, पुलिस ने सीज किया बैंक खाता - सीज किया बैंक खाता

तेलीबांधा पुलिस (Telibandha Police) और साइबर सेल की टीम (cyber cell team) ने गाड़ी में घूम-घूम कर आईपीएल क्रिकेट 2021 (IPL Cricket 2021) के मैच में सट्टा लगवाने वाले आरोपी राहुल चौधरी को गिरफ्तार (Arrested) किया है. पुलिस ने आरोपी के अकाउंट को सीज (Account Freeze) कर दिया है.

Accused 'Rahul' arrested for betting in IPL cricket match
IPL cricket match में सट्टा लगवाने वाला आरोपी 'राहुल' गिरफ्तार

By

Published : Sep 24, 2021, 8:12 PM IST

रायपुरः तेलीबांधा पुलिस और साइबर सेल (Cyber Cell) की टीम ने गाड़ी में घूम-घूम कर आईपीएल क्रिकेट 2021 (IPL Cricket 2021) के मैच में सट्टा लगवाने वाले आरोपी राहुल चौधरी को गिरफ्तार किया है. आरोपी से सट्टा-पर्ची, कार बरामद करने के साथ ही 9 हजार रुपए नगद बरामद किया गया. पहली बार ऐसा हुआ है कि पुलिस ने सट्टा खिलाने वाले आरोपी के बैंक खाते में जमा 6 लाख रुपए को भी होल्ड करवा दिया है.

तेलीबांधा पुलिस ने आरोपी को जुआ एक्ट (Gambling Act) के तहत गिरफ्तार किया है. आरोपी राहुल चौधरी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि मुम्बई इंडियन बनाम कोलकाता नाईट राईडर्स मैच के दौरान क्रिकेट का सट्टा खिला रहा था. मुखबिर की सूचना पर सायबर सेल एवं थाना तेलीबांधा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा कार्रवाई की गई.

मोबाईल के माध्यम से लगवाता क्रिकेट का सट्टा

उक्त आरोपी चार पहिया वाहन में घूम-घूम कर मोबाईल (Mobile) के माध्यम से क्रिकेट सट्टा का संचालन कर रहा था. खेलने वालों से नकदी रकम जमा करवाता था. कब्जे से 1 मोबाईल फोन, नगदी 9 हज़ार रुपये, स्विफ्ट वाहन सहित लाखों रुपए के सट्टा का हिसाब भी जब्त किया है. पुलिस ने पहली बार सट्टा संचालित करने हेतु आरोपी द्वारा बनाए गए आई.डी. में जमा किये गए 6 लाख रुपये को होल्ड करवा दिया है.

बीजापुर बस फायरिंग कांड पर बस्तर आईजी ने दिए जांच के आदेश

Published on: 2 hours ago

जुआ एक्ट के तहत दर्ज हुआ केस

आरोपी के खिलाफ थाना तेलीबांधा में अपराध धारा 4 क जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से इस व्यवसाय में जुड़े अन्य लोगों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है. आरोपी राहुल चौधरी डीडी नगर थाना क्षेत्र रायपुर का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी का मोबाईल चेक किया तो उसके द्वारा ttd9bet.com एप के माध्यम से लाईन लेकर ऑनलाईन सट्टा संचालित करना पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details