रायपुर :बस्तर सांसद दीपक बैज (Congress MP Deepak Baij) को अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (National Vice President of All India Tribal Congress) बनाया गया है. संगठन में अध्यक्ष की जिम्मेदारी महाराष्ट्र में विदर्भ के आदिवासी नेता और विधायक शिवाजी राव मोघे को दी गई है. कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल (Congress National General Secretary KC Venugopal) ने बुधवार को यह जानकारी दी.
कौन हैं दीपक बैज : दीपक बैज छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट से सांसद (MP from Bastar parliamentary seat Deepak Baij) हैं. 2019 के आम चुनाव में उन्होंने बड़े अंतर से यह सीट जीती थी. उससे पहले वे चित्रकोट विधानसभा सीट से विधायक थे. सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया. इस सीट पर हुए उपचुनाव में भी दीपक कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में सफल रहे.