रायपुर: बस्तर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. कोलकाता में आयोजित देश के सबसे बड़े टूरिज्म फेयर में बस्तर को 'द मोस्ट प्रॉमिसिंग न्यू डेस्टिनेशन' अवॉर्ड ( Most Promising New Destination award) से सम्मानित किया गया. कोलकाता में आयोजित टूरिज्म फेयर (Tourism Fair in Kolkata ) में बस्तर की सहायक कलेक्टर सुरूचि सिंह के नेतृत्व में पर्यटन प्रतिनिधिमंडल ने लिया. सीएम भूपेश बघेल और पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू ने पर्यटन विभाग (tourism department chhattisgarh) के सभी अधिकारियों और बस्तर जिला प्रशासन को बधाई दी है.
10 से 13 सितंबर तक कोलकाता के नेताजी स्टेडियम में आयोजित टूरिज्म ट्रेड फेयर (Tourism Fair at Netaji Stadium in Kolkata) में विश्वस्तरीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित हो रहा बस्तर विशेष आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. इस मेले में लगाए गए स्टॉल में बस्तर के पर्यटन, संस्कृति एवं कलाकृतियों का प्रदर्शित किया गया है. ट्रेवल प्लानरों और एजेंटों को बस्तर आने का न्यौता भी दिया गया. इस मेले में 'आमचो बस्तर पर्यटन' व स्थानीय कला संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए बस्तर जिला प्रशासन से 'आमचो बस्तर पर्यटन' समिति से चौदह सदस्यीय टीम शामिल हुए. इन सदस्यों को प्रमुख पर्यटन स्थलों चित्रकोट, तीर्था, बीजाकासा, कोसरटेड़ा, मादरकोंटा, महेन्द्रीघूमर, तामड़ाघूमर, मिचनार, तीरथगढ़, टोपर, माँझीपाल समेत अन्य पर्यटन स्थलों से चुना गया था.