रायपुर बीएसयूपी कॉलोनी में बलवा, राजेंद्र नगर थाने का मामला
रायपुर के न्यू राजेंद्रनगर थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी में अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया(Balwa in Raipur BSUP Colony ) है. इस मामले पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
रायपुर : न्यू राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने जमकर उत्पात (Rajendra Nagar police station case) मचाया. हाथों में डंडा और रॉड लेकर पहुंचे लड़कों ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की है. बताया जा रहा है बदमाश न्यू बीएसपी कॉलोनी में रहने वाले किसी राकेश नाम के युवक को मारने के लिए पहुंचे थे. घर से राकेश बाहर नहीं निकला. उसके बाद युवकों ने कॉलोनी में खड़ी सभी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी. तोड़फोड़ की घटना के बाद से कॉलोनी के लोग दहशत में है. वहीं सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो सभी आरोपी फरार हो गए. 14 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई.जिसमे से एक गिरफ्तार हुआ है.