रायपुर : 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना' ये गाना आज सभी की जुबान पर चढ़ गया है. इस गाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इसमें नजर आने वाला ये बच्चा सुकमा जिले के उरमापाल गांव का रहने वाला सहदेव है. सहदेव का गाना सुनकर उन्हें बॉलीवुड सिंगर बादशाह ने चंडीगढ़ बुलाया था. सिंगर बादशाह के साथ गाना रिकॉर्ड करने के बाद सहदेव ने सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. सीएम के साथ ही मंत्री कवासी लखमा को भी सहदेव ने अपना हिट गाना सुनाया.
देश में सुकमा जिले की पहचान भले ही नक्सलगढ़ के रूप में दिखती हो, लेकिन यहां के इस बच्चे ने बता दिया कि बस्तर की माटी में टैलेंट की कमी नहीं है. 5वीं के छात्र सहदेव ने ये गाना दो साल पहले गाया था, जो बाद में वायरल हुआ. उस वक्त वो तीसरी क्लास में पढ़ाई कर रहा था. वायरल भी इतना हुआ कि सिंगर बादशाह तक पहुंचा. उन्होंने बच्चे से वीडियो कॉल पर बात की और चंडीगढ़ बुला लिया.