रायपुर: आखिरकार सुकमा के सहदेव का गाना बचपन का प्यार रिलीज हो गया है. इस गाने को मशहूर सिंगर बादशाह ने गाया है. हिप हॉप अंदाज का यह सॉन्ग दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है. तभी तो महज एक घंटे के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस गाने में बचपन के सहदेव का किरदार खुद सहदेव ने निभाया है जबकि सहदेव के जवानी का रोल सिंगर बादशाह ने निभाया है.
हिट हुआ बचपन का प्यार गाना
मशहूर रैपर और सिंगर बादशाह ने यूट्यूब पर इस गाने के एलबम को लॉन्च किया. जिसके बाद लोग इस गाने को सुनने के लिए टूट पड़े. अब तक कुल 5 लाख से ज्यादा लोगों ने बचपन का प्यार गाना सुना है. इस गाने की हर ओर तारीफ हो रही है. गाने के वीडियो में सहदेव और बादशाह के अलावा आस्था गिल और रीको भी नजर आ रहे हैं. साथ ही सहदेव की लिपसिंग के साथ उसका एक्सप्रेशन लोगों को दीवाना बना रहा है.