सरगुजा में स्वतंत्रता दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. यहां प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया ने पुलिस लाइन में झंडा फहराया. इस दौरान कोरोना नियमों का पालन किया गया
75th independence day: बड़ी सौगात, छत्तीसगढ़ के नक्शे में शामिल होंगे 4 और नए जिले - आजादी का अमृत महोत्सव
22:44 August 15
सरगुजा में मंत्री शिव डहरिया ने फहराया तिरंगा
12:52 August 15
बेमेतरा: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया
बेमेतरा: स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बेसिक स्कूल मैदान में गरिमामय तरीके से मनाया गया. जहां प्रदेश के संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. संसदीय सचिव विकास उपाध्याय और विधायक आशीष छाबड़ा ने सेनानियों के परिजनों को भी सम्मानित किया.
10:11 August 15
बिलासपुर: नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने निवास में किया ध्वजारोहण
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने 75 वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने परसदा स्थित निवास में ध्वजारोहण किया. Body:दरअसल परसदा गांव के प्राथमिक स्कूल, मीडिल व हाईस्कूल में ध्वारोहण समारोह में शामिल हुए इस दौरान उन्होंने कहा कि यह पुण्य अवसर अपने पूरखों को याद करने का है। जिनके बलिदान और त्याग के कारण हमें आजादी मिली है। Conclusion:धरम लाल कौशिक ने कहा हमें हर युग में अपनी आजादी को अक्षुण बनायें रखना होगा। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश वासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की है।
10:04 August 15
पुलिस परेड ग्राउंड में प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया झंडारोहण
बिलासपुर: स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ भवन में झंडारोहण किया और सलामी ली. प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ा. इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबूराम जी का सम्मान किया गया. साथ ही नक्सल प्रभावित इलाकों में पुलिस के शहीद जवानों के परिवार को शॉल, श्रीफल से सम्मान किया गया. कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया.
10:03 August 15
कवर्धा जिले में प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने ध्वजारोहण किया
कवर्धा: पीजी कॉलेज ग्राउंड में कैबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली. इस मौके पर कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान किया गया.
10:01 August 15
संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ध्वजारोहण किया
नारायणपुर: जिला मुख्यालय नारायणपुर के शासकीय बाल उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में संसदीय सचिव एवं नवागढ़ विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने ध्वजारोहण किया.
09:55 August 15
छत्तीसगढ़ में उच्च शिक्षा के लिए अब आयु सीमा का बंधन खत्म: CM भूपेश बघेल
रायपुर: उच्च शिक्षा के लिए आगे बढ़ने वाले युवाओं के हित में आयु-सीमा के बंधन को खत्म करने की घोषणा सीएम भूपेश बघेल ने की है. प्रदेश की जनता को रियायती दर पर दवा उपलब्ध कराने के लिए ‘मुख्यमंत्री सस्ती दवा योजना’ नगरीय क्षेत्रों में लागू है. अब यह ‘श्री धन्वन्तरी योजना’ के नाम से जानी जाएगी. बिजली कंपनियों में विभिन्न पदों पर 2 हजार 500 से अधिक कर्मियों की भर्ती की जाएगी. डायल 112 सेवा की उपयोगिता को देखते हुए इसका विस्तार अब पूरे प्रदेश में किया जाएगा.
09:53 August 15
बस्तर फाइटर्स बटालियन में 2800 नए पदों की होगी भर्ती
रायपुर: सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि बस्तर में नक्सलवाद की समस्या को दूर करने में सफलता मिल रही है. स्तर फाइटर्स बटालियन के तहत 2800 नए पदों की भर्ती की जाएगी. नक्सल प्रभावित जिलों में 63 सुदृढ पुलिस थाना भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
09:46 August 15
रायपुर: मुख्यमंत्री ने 4 नए जिलों की घोषणा की
रायपुर: 75वें स्वतंत्रता दिवस पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशावासियों को बड़ी सौगात दी है. सीएम ने 4 नए जिलों की घोषणा की. मोहलमानपुर, सक्ती, सारंगढ़, मनेन्द्रगढ़ को जिला बनाया गया. सारंगढ़- बिलाईगढ़ को संयुक्त जिला बनाया गया है. इसके अलावा सीएम भूपेश ने 18 नए तहसीलों की घोषणा की हैं.
मिनी माता के नाम से होगा उधान
प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों और नगर निगम में महिलाओं के लिए उधान खोलने की घोषणा की है.
09:43 August 15
नक्सलगढ़ में ध्वजारोहण: CRPF 195 बटालियन और पुलिस बल ने किया ध्वजारोहण
दंतेवाड़ा: नक्सल प्रभावित क्षेत्र पहुरनार पहुंच कर CRPF 195 बटालियन और पुलिस बल ने ग्रामीणों के साथ ध्वजारोहण किया. इस मौके पर बच्चों से नक्सल मुक्त के नारे भी लगाए गए.
09:40 August 15
गरियाबंद: संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने किया ध्वजारोहण
गरियाबंद जिले में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव ने ध्वजारोहण किया. पुलिस परेड की सलामी ली. जिला पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें जिले के जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए.
09:37 August 15
सरगुजा: मंत्री शिव कुमार डहरिया ने किया ध्वाजारोहण
सरगुजा: संभाग मुख्यालय अंबिकापुर में जिले के प्रभारी व नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार डहरिया ने तिरंगा फहराया. शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर शांति का संदेश दिया. कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए पुलिस लाइन ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित हुआ.
09:12 August 15
धमतरी में संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज
धमतरी: संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. झंडा फहराने के बाद सीएम का संदेश जनता को पढ़कर सुनाया. परेड की सलामी ली. कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों,अधिकारी कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
09:11 August 15
जगदलपुर: मंत्री कवासी लखमा ने किया ध्वजारोहण
जगदलपुर: आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने शहर के ऐतिहासिक लालबाग मैदान में ध्वजारोहण किया.
09:10 August 15
दुर्ग: वन व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पुलिस परेड ग्राउंड में किया ध्वजारोहण
दुर्ग: वन व परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया. जिले के कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे,आईजी विवेकानंद सिन्हा, एसपी प्रशांत अग्रवाल समेत आला अधिकारी भी मौजूद हैं.
09:03 August 15
संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े किया ध्वजारोहण
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: जिला मुख्यालय गुरुकुल परिसर में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े ने ध्वजारोहण किया. जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल समेत आला आधिकारी भी मौजूद.
08:22 August 15
कवर्धा में प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव करेंगे ध्वजारोहण
कवर्धा: पीजी कॉलेज ग्राउंड में कैबिनेट एवं जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे. कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान किया जाएगा.
08:15 August 15
बलौदाबाजार: उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल करेंगे ध्वजारोहण
बलौदाबाजार: जिलामुख्यालय स्थित चक्रपाणि स्कूल मैदान में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी भी लेंगे. मुख्यमंत्री का संदेश पढ़कर जनता को सुनाएंगे. इसके अलावा कोरोना से निपटने विशेष सहयोग देने वाले कर्मियों और समाजसेवियों को सम्मानित किया जाएगा.
08:14 August 15
जशपुर: संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज करेंगे ध्वजारोहण
जशपुर जिला मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन रणजीता स्टेडियम में होगा. छत्तीसगढ़ शासन संसदीय सचिव चिन्तामणी महाराज 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे.
08:03 August 15
बेमेतरा में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय करेंगे ध्वजारोहण
बेमेतरा: नगर के ऐतिहासिक बेसिक स्कूल खेल मैदान में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ध्वजारोहण करेंगे. परेड की सलामी लेंगे. मुख्यमंत्री के प्रदेश के जनता के नाम संबोधन का वाचन भी करेंगे.
07:58 August 15
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: खेल परिसर गुरुकुल में होगा ध्वजारोहण
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े जिला मुख्यालय गुरुकुल परिसर में ध्वजारोहण करेंगे.
07:41 August 15
chhattisgarh independence live page
रायपुर: आज 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर रायपुर के परेड ग्राउंड में मुख्य कार्यक्रम होगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पुलिस परेड ग्राउंड में झंडा फहराएंगे और प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है.
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में कहा था कि लाखों देशभक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के संघर्ष, समर्पण, त्याग और बलिदान से हमें आजादी मिली है. आजादी का यह पर्व हमें उन सभी अनाम योद्धाओं, शहीदों और वीर जवानों की याद दिलाता है. जिनके बलबूते आज हम आजाद वातावरण में सांस ले रहे हैं. उन्हें याद कर मन उनके प्रति सम्मान और गर्व से भर जाता है.