छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक से मारपीट, एफआईआर दर्ज - Raipur Municipal Corporation assistant revenue inspector assaulted

रायपुर नगर निगम में सहायक राजस्व निरीक्षक से मारपीट का मामला सामने आया है.बताया जा रहा है कि, टैक्स वसूली के शिविर में राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की गई है.

Raipur Municipal Corporation
सहायक राजस्व निरीक्षक से मारपीट

By

Published : Mar 13, 2022, 2:26 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नगर निगम सहायक राजस्व निरीक्षक के साथ मारपीट की गई है.घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र के जोरा की है. जहां एक बस्ती में टैक्स वसूली का शिविर लगाया गया था. इसी शिविर में नगर निगम जोन 9 में सहायक राजस्व निरीक्षक आशुतोष शर्मा की ड्यूटी लगी थी. इसी बीच आरोपी शोभाराम ने लाइन तोड़ते हुए पहले अपना संपत्ति कर जमा करने की बात कही.लेकिन अधिकारी ने उसे लाइन में लगकर टैक्स पटाने को कहा.इस बात से नाराज आरोपी ने पहले तो सहायक राजस्व निरीक्षक को जान से मारने की धमकी दी और बाद में उग्र होते हुए मारपीट कर दी. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जोरा निवासी शोभाराम चंदाने के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

प्रस्तावित स्थल को बदल पार्षद ने बस्ती में लगाया शिविर

वहीं इस मामले को लेकर जोन कमिश्नर संतोष पांडे ने बताया कि, शनिवार को जिस जगह पर शिविर प्रस्तावित था, वहां सिर्फ नाम को लेकर पार्षद ने स्थल बदलकर बस्ती में इसे लगवा दिया. वहां एक साथ ढाई सौ लोग पहुंच गए. जिसके कारण काफी अव्यवस्था हुई. तेलीबांधा थाना प्रभारी सोनल ग्वाला ने बताया कि "सहायक राजस्व निरीक्षक आशुतोष शर्मा निगम के आदेश से संपत्ति कर और अन्य संबंधी कार्य के लिए जोरा उपभोक्ता भंडार भवन में शनिवार को कैंप लगाया गया था. जहां आशुतोष शर्मा जोरा क्षेत्र के पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 का संपत्ति कर जमा करा कर विधिवत पावती दे रहे थे. दोपहर करीब 2 बजे आम लोगों की लाइन लगी थी. इसी बीच आरोपी शोभाराम चंदाने आया और जबरदस्ती लाइन तोड़कर सामने आकर पहले मेरा संपत्ति कर जमा करो कहकर विवाद करने लगा. इसका विरोध लाइन में खड़े लोगों ने किया और पीड़ित सहायक राजस्व निरीक्षक ने भी लाइन से संपत्ति कर जमा करने कहा. इस पर आरोपी ने आवेश में आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी.लेकिन जब आशुतोष शर्मा ने शोभाराम को शांत रहने को कहा था उसने पीड़ित के साथ मारपीट कर दी. पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है.जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ें-रायपुर में सफाई कर्मचारियों को दो महीने से नहीं मिली है सैलरी, कम संसाधन में भी कर रहे पूरा काम

शिविरों में पुलिस सुरक्षा की मांग

नगर निगम में प्रॉपर्टी टैक्स वसूली का ग्राफ बढ़ाने में जुटे कर्मचारियों के साथ अब शिविर में दुर्व्यवहार के साथ ही अब मारपीट की घटना होने लग गई.इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ अपेक्षित कार्रवाई नहीं होने पर जोन कमिश्नर के साथ ही राजस्व कर्मचारी भी बिना सुरक्षा व्यवस्था के राजस्व शिविर लगाने को राजी नहीं हैं. निगम कर्मचारी नेता वल्लभ शर्मा और अजय वर्मा ने कहा कि इस बार टैक्स वसूली के दौरान इस प्रकार के मामले बढ़ रहे हैं. जिसके लिए रविवार को आपात बैठक बुलाकर निर्णय के बाद निगमायुक्त को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया जाएगा.


जीआईएस ने दी है संपत्ति कर की रिपोर्ट

एका-एक प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने के साथ ही यूजर चार्ज की रकम की बढ़ोतरी को लेकर नागरिक असमंजस की स्थिति में है.यूजर चार्ज आंकलन का काम जीआईएस एजेंसी को दिया गया है. एजेंसी ने रिपोर्ट बनाकर निगम को दी है.अब निगम के कर्मचारी नागरिकों के गुस्से का शिकार होने को मजबूर हैं. ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि आखिर निगम कर्मचारियों को कब इस तरह के मामलों से निजात मिलेगी.

ये भी पढ़ें-रायपुर मेयर ने जोन अध्यक्षों को दी बधाई, बोले- अब जोन स्तर पर होगा विकास

पहले भी इस तरह के आ चुके हैं मामले

जोन एरिया में टैक्स वसूली के लिए गए कर्मचारियों के साथ पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. टिकरापारा में भी निगम कर्मचारी मारपीट का शिकार हो चुका है. इस पर ठोस कार्रवाई होने के पहले जोन 4 के ब्राह्मण पारा वार्ड में भी टैक्स के लिए गए कर्मचारी के साथ मारपीट हुई. इसके बाद 12 मार्च को पंडित विद्याचरण शुक्ल वार्ड के जोरा में लगाए गए टैक्स वसूली शिविर में निगम के कर्मचारी से ही गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई, जो काफी निंदनीय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details