छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में 14 और 15 अक्टूबर को आर्ट लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन - रायपुर न्यूज

Art Literature and Film Festival in Raipur छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आर्ट लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. 14 और 15 अक्टूबर को यह आयोजन होगा. यह विभिन्न कला रूपों के तालमेल का जश्न मनाने वाला त्यौहार होगा.

Art Literature and Film Festival in Raipur
रायपुर में आर्ट लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन

By

Published : Sep 28, 2022, 7:57 PM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ में पहली बार कला, साहित्य, फिल्म, चित्रकारी, हस्तशिल्प से जुड़े लोग एक साथ मंच साझा करने जा रहे हैं. 14 और 15 अक्टूबर को आर्ट लिट्ररेचर एंड फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है. Art Literature and Film Festival in Raipur

अतिथियों में शामिल है बड़ी हस्तियां:आर्ट लिटरेचर एंड फिल्म फेस्टिवल की आयोजक प्रीति उपाध्याय ने बताया कि "पैनल डिस्कशन एवं वर्कशॉप में शामिल होने वाले अतिथियों में पंडवानी गायिका तीजन बाई, प्रहलाद टिपानिया, अनुज शर्मा, चेतन भगत , विजय विक्रम सिंह, सत्य व्यास, सुनील तिवारी, अपूर्व धर बड़गियां, नेहा श्रीवास्तव, श्रद्धा थवाईत और छत्तीसगढ़ के साहित्य जगत और फिल्म क्षेत्र से जुड़ी अन्य हस्तियां मौजूद रहेंगी.''

यह भी पढ़ें:CM Bhupesh Baghel targets BJP : महिला मोर्चा शराबबंदी रैली पर बघेल का तंज, हेमा मालिनी और स्मृति ईरानी को भी बुलाएं

छत्तीसगढ़ी थीम पर कार्यक्रम: खास बात यह है कि छत्तीसगढ़ी थीम पर आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में 5 भाषा के लगभग 100 वक्ता मौजूद रहेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी निमंत्रण भेजा जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details