रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार हाथी और मानव के बीच अस्तित्व की लड़ाई जारी है. हाथी और मानव के बीच चल रहे इस द्वंद को रोकने अब तक छत्तीसगढ़ वन विभाग नाकाम रहा है. हालांकि इस द्वंद को रोकने के लिए वन विभाग की तरफ से कई तरह की तरकीब अपनाई गई. जैसे कैक्टस रोपण, कांटा तार फेंसिंग, पटाखे फोड़ना, दूसरे राज्य से ट्रेंड हाथी लाए जाने सहित कई तरह के अलग-अलग ट्रिक्स अपनाए गए. इसके लिए करोड़ों रुपये भी खर्च किए जा चुके हैं. बावजूद इसके मानव और हाथी के बीच का संघर्ष कम नहीं हुआ. लगातार हो रहे जान-माल के नुकसान के बाद अब छत्तीसगढ़ वन विभाग हाथियों को एक घेरे में रखने की तैयारी कर रहा है.
पशु प्रेमी की मानें तो उच्च अधिकारी सरगुजा क्षेत्र में विचरण कर रहे प्यारे हाथी और बहरा देव हाथी को पकड़कर आजीवन रेस्क्यू सेंटर में कैद करने की मांग कर रहे हैं. यह गैरकानूनी है. सरगुजा में हाथियों के प्रति अधिकारियों की तरफ से रोष फैलाने के मामले में पशु प्रेमी पहले ही वन मंत्री को अवगत करा चुके हैं. इस दौरान उन्होंने इन हाथियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग भी की है.
हाथियों को आजीवन कैद में रखना अपराध: पशु प्रेमी नितिन सिंघवी ने छत्तीसगढ़ वन विभाग की तरफ से तैयार किए गए इस प्रस्ताव का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि 'सूरजपुर क्षेत्र में काफी ज्यादा संख्या में हाथी मौजूद हैं. वहां वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी हाथी और मानव के बीच चल रहे द्वंद को रोकने में पूरी तरह असफल है. अब अपनी असफलता को छुपाने के लिए उन्होंने हाथियों को पकड़कर आजीवन कैद में रखने का लिखित प्रस्ताव बनाकर भेजा है. यह वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के विरुद्ध है. इस प्रकार से खुले में विचरण करने वाले जानवर को कैद नहीं कर सकते हैं. वन विभाग हाथी विचरण वाले क्षेत्र में लोगों को समय पर सूचना नहीं दे पा रहा है. उन लोगों को जागरूक नहीं कर पा रहा है. ये उनकी विफलता है'.
वन विभाग हाथियों को बना रहा विलेन: सिंघवी ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'प्रतापपुर में एक हाथी के द्वारा 48 लोगों की हत्या किए जाने की बात वन विभाग कह रहा है. यह संभव नहीं है. वन विभाग हाथी को विलेन बनाने में जुटा हुआ है, जबकि विभाग के पास ना तो ऐसे कोई प्रमाण हैं ना उनके पास कोई साइंटिफिक तरीका है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि एक ही हाथी ने 48 लोगों की हत्या की है. इस मामले की जांच होनी चाहिए कि आखिर वन विभाग इस तरह का आरोप किस आधार पर लगा रहा है.'