हैदराबाद: अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan ) आज 80वें साल में पहुंच चुके हैं. इस पर उन्होंने खुद ट्वीट किया हैं. (amitabh bachchan birthday) बिग बी (Big B) ने बड़े ही मजेदार अंदाज में 79 साल पूरे होने की बात अपने फैन्स से शेयर की हैं. बच्चन साहब ने लिखा हैं. ' walking into the 80th. जब साठा (60 ) तब पाठा जब अस्सी (80) तब लस्सी !!!' आगे उन्होंने लिखा है कि मुहावरे को समझना भी एक समझ है'. इसी के साथ बिग बी ने हंसी की इमोजी डाली हैं.
इस ट्वीट के साथ बिग बी ने एक फोटो भी शेयर की हैं. इस फोटो में वे ग्रे जैकेट, ब्लैक पैंट और ग्रीन कलर के स्पोर्ट्स शू पहने हुए हैं. इसी के साथ उन्होंने स्लिंग बैग (sling bag) अपने कंधे पर लटकाया हुआ हैं. ट्वीट के जरिए बॉलीवुड के बादशाह अपनी बढ़ती उम्र के साथ ही अपने फैशन को भी फैन्स और दर्शकों तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं और ये मैसेज देने की कोशिश कर रहे हैं कि उम्र तो सिर्फ एक 'नंबर' है. इस उम्र में भी वे अपने फैशन को लेकर जिस तरह एक्टिव हैं उससे ये बात साबित भी हो रही है कि वे दिनों-दिनों अपनी बढ़ती उम्र को मात देते हुए और यंग होते जा रहे हैं.