रायपुर :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) 22 अगस्त को मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वे भोपाल में आयोजित होने वाली मध्य परिषद की बैठक में शामिल होंगे. यह बैठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) की अध्यक्षता में होगी. जिसमें छत्तीसगढ़ सहित तीन अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. जिसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड शामिल हैं. इसमें नक्सलवाद, साइबर अपराध और जल बंटवारे जैसे मसलों पर बातचीत होने की संभावना है.
अमित शाह लेंगे मध्य परिषद की बैठक, सीएम भूपेश बघेल होंगे शामिल - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
मध्यप्रदेश में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य परिषद की बैठक लेंगे. जिसमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी शामिल होंगे.
सीएम भूपेश ने दी जानकारी : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि इसके पहले रायपुर में यह बैठक रखी गई थी जिसमें अमित शाह शामिल हुए थे. इस साल मध्यप्रदेश में यह बैठक रखी गई है जिसमें मैं शामिल होऊंगा.
रायपुर में कब हुई थी बैठक : बता दें कि इससे पहले जनवरी 2020 में क्षेत्रीय परिषद की बैठक छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ इसमें शामिल हुए थे. उल्लेखनीय है कि मध्य क्षेत्रीय परिषद का गठन केन्द्र सरकार और परिषद में शामिल राज्यों के समन्वय से इन राज्यों में संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास के साथ अन्तर्राज्यीय समस्याओं को हल करने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय सलाहकार मंच के रूप में किया गया है.