रायपुर:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं. उन्होंने रायपुर में एनआईए ऑफिस का उद्घाटन किया है. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और एनआईए के महानिदेशक दिनकर गुप्ता भी मौजूद रहे. मंच पर सांसद सुनील सोनी, पूर्व सीएम रमन सिंह भी उपस्थित थे.
अमित शाह का रायपुर दौरा: शाह नया रायपुर के सेक्टर-24 में बने एनआईए के प्रदेश मुख्यालय भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद अमित शाह शाम 4:00 बजे साइंस कॉलेज के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में पीएम मोदी पर केंद्रित किताब पर चर्चा का कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे. शाम 5:30 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में शाह का भाजपा नेताओं के साथ मुलाकात और चर्चा का कार्यक्रम भी है. Amit Shah program in Raipur