छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

amit shah big statement on naxalism छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही चुटकियों में खत्म हो जाएगा नक्सलवाद - amit shah big statement on Naxalism

amit shah big statement on naxalism रायपुर में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मोदी@20 किताब के सेमिनार में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने मोदी के कार्यकाल के बारे में जानकारी दी.साथ ही छत्तीसगढ़ के नक्सलवाद को लेकर बड़ा बयान दिया.

Union Home minister amit shah
देश के इतिहास में मोदी का जिक्र जरुर होगा

By

Published : Aug 27, 2022, 7:16 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 11:58 PM IST

रायपुर :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी पर आधारित किताब मोदी@20 को लेकर किए जा रहे सेमिनार में शिरकत (Amit Shah attends Modi books seminar in Raipur) की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कार्यों की सराहना की.अमित शाह ने पीएम मोदी के कार्यकाल में लिए गए फैसलों के बारे में प्रकाश डाला.साथ ही साथ आने वाले समय में भारत को और भी मजबूत बनाने की बात ( Union Home minister amit shah) कही.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में जारी नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.'' इशारों-इशारों में अमित शाह ने लोगों को ये संदेश देने की कोशिश की है कि यदि आने वाले समय में बीजेपी की वापसी हुई तो प्रदेश के बस्तर में जारी नक्सलवाद पर लगाम लग जाएगी.

मोदी के कार्यों का बखान कर पाना मुश्किल :अमित शाह ने कहा कि ''मोदी @20 किताब के संबंध में अमित शाह ने कहा कि ''नरेंद्र मोदी को हर किसी ने अपने नजरिए से देखा है. किसी को तपस्वी, किसी को योगी, किसी को भारत माता का पुत्र, किसी को मार्गदर्शक और किसी को गरीबों का उद्धारकर्ता दिखाई देता है. शब्द और पुस्तक में नरेंद्र मोदी के कार्यों का बखान कर पाना मुश्किल है. मोदी की वजह से 60 करोड़ लोगों के जीवन में नया परिवर्तन आया है. बैंको में खाते खुले हैं. महिलाओं को सम्मान देने का कार्य पीएम ने किया. महज 8 साल के अंतराल में प्रधानमंत्री ने अनेक कार्य किए. गरीबी को पीएम ने अनुभव किया है. मोदी जी का व्यक्तित्व ऐसा है जो बुराई में से भी अच्छाई को बाहर निकाल ले. मोदी एक अच्छे श्रोता भी हैं.''

नक्सलवाद पर सियासत


कोरोना काल में भारत को बनाया शक्तिशाली : अमित शाह ने कहा कि '' कोरोना काल की शुरुआत में दूसरे देश के लोग भारत पर नजर रखे थे,हेल्थ स्कीम को लेकर सवाल खड़े किए जाते थे. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में त्वरित कार्य हुए. विभागीय टीम ने सेटअप खड़ा कर दिया. वैक्सीन तैयार कर दी. इस दौरान देश के सभी लोगों ने उनकी बातें मानी. 2010-14 का एक कार्यकाल आया. इस दौरान देश में कांग्रेस की सरकार थी.देश का भविष्य धुंधला होते जा रहा था.सभी राजनीतिक दल परिवारवाद में लिप्त थे.इसके बाद 2014-22 अब तक सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम पहचान बना रहे हैं.आज भ्रष्टाचार का आरोप भी विपक्ष बीजेपी सरकार पर नही लगा सकता ऐसा कार्य किया है.''

अब परिवारवाद की राजनीति नहीं चलती :अमित शाह ने कहा कि ''75 साल तक देश में कभी आदिवासी का नेतृत्व नहीं था. पर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति के रूप में मिली. इसके पूर्व रामनाथ कोविंद का महत्वपूर्ण कार्यकाल रहा. नेता वही है जो पहले आम इंसान है फिर नेता है. जो सादगी और पारदर्शिता से जीता है वही नेता.आतंकवाद के घर में घुसकर हमला करने और जवाब देने का ताकत यदि किसी में है तो वह नरेंद्र मोदी हैं.''

ये भी पढ़ें- लाल आतंक पर अमित शाह का प्रहार, बोले NIA का और होगा विस्तार

8 सालों में मोदी के सराहनीय कार्य : अमित शाह ने कहा कि '' देश को मलेरिया मुक्त करने का कार्य नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. मोदी कार्यकाल के 8 साल में वामपंथियों की धज्जियां उड़ाने का कार्य हुआ. छत्तीसगढ़ में सरकार बदली तो एक चुटकी में नक्सली खत्म हो जाएंगे. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन रहा. 75 सालों में अब तक सबसे अधिक निर्यात 2022 के वित्तीय वर्ष में हुई है. देश का इतिहास जब भी लिखा जायेगा इसमें मोदी @20 का जिक्र जरूर होगा.''

सीएम बघेल ने उठाया झीरम जांच का मुद्दाCM Baghel raised Jhiram massacre: इससे पहले एनआईए दफ्तर के उद्घाटन के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने झीरम की जांच का मुद्दा उठाया. सीएम बघेल ने कहा कि एनआईए की विश्वसनीयता को सभी मानते हैं. लेकिन झीरम घाटी नरसंहार और भीमा मंडावी की हत्या में अभी एनआईए की जांच पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि नक्सली समस्या हमे विरासत में मिली है. लेकिन अर्धसैनिक बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस की मदद से हम नक्सलवाद को पीछे धकेलने में कामयाब हुए हैं. सीएम ने जल्द ही छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को खत्म करने की बात कही.

Last Updated : Aug 27, 2022, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details