रायपुर :केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी पर आधारित किताब मोदी@20 को लेकर किए जा रहे सेमिनार में शिरकत (Amit Shah attends Modi books seminar in Raipur) की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किए गए कार्यों की सराहना की.अमित शाह ने पीएम मोदी के कार्यकाल में लिए गए फैसलों के बारे में प्रकाश डाला.साथ ही साथ आने वाले समय में भारत को और भी मजबूत बनाने की बात ( Union Home minister amit shah) कही.साथ ही साथ छत्तीसगढ़ में जारी नक्सलवाद को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. अमित शाह ने कहा कि ''छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा.'' इशारों-इशारों में अमित शाह ने लोगों को ये संदेश देने की कोशिश की है कि यदि आने वाले समय में बीजेपी की वापसी हुई तो प्रदेश के बस्तर में जारी नक्सलवाद पर लगाम लग जाएगी.
मोदी के कार्यों का बखान कर पाना मुश्किल :अमित शाह ने कहा कि ''मोदी @20 किताब के संबंध में अमित शाह ने कहा कि ''नरेंद्र मोदी को हर किसी ने अपने नजरिए से देखा है. किसी को तपस्वी, किसी को योगी, किसी को भारत माता का पुत्र, किसी को मार्गदर्शक और किसी को गरीबों का उद्धारकर्ता दिखाई देता है. शब्द और पुस्तक में नरेंद्र मोदी के कार्यों का बखान कर पाना मुश्किल है. मोदी की वजह से 60 करोड़ लोगों के जीवन में नया परिवर्तन आया है. बैंको में खाते खुले हैं. महिलाओं को सम्मान देने का कार्य पीएम ने किया. महज 8 साल के अंतराल में प्रधानमंत्री ने अनेक कार्य किए. गरीबी को पीएम ने अनुभव किया है. मोदी जी का व्यक्तित्व ऐसा है जो बुराई में से भी अच्छाई को बाहर निकाल ले. मोदी एक अच्छे श्रोता भी हैं.''
कोरोना काल में भारत को बनाया शक्तिशाली : अमित शाह ने कहा कि '' कोरोना काल की शुरुआत में दूसरे देश के लोग भारत पर नजर रखे थे,हेल्थ स्कीम को लेकर सवाल खड़े किए जाते थे. लेकिन पीएम मोदी के नेतृत्व में त्वरित कार्य हुए. विभागीय टीम ने सेटअप खड़ा कर दिया. वैक्सीन तैयार कर दी. इस दौरान देश के सभी लोगों ने उनकी बातें मानी. 2010-14 का एक कार्यकाल आया. इस दौरान देश में कांग्रेस की सरकार थी.देश का भविष्य धुंधला होते जा रहा था.सभी राजनीतिक दल परिवारवाद में लिप्त थे.इसके बाद 2014-22 अब तक सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में हम पहचान बना रहे हैं.आज भ्रष्टाचार का आरोप भी विपक्ष बीजेपी सरकार पर नही लगा सकता ऐसा कार्य किया है.''
अब परिवारवाद की राजनीति नहीं चलती :अमित शाह ने कहा कि ''75 साल तक देश में कभी आदिवासी का नेतृत्व नहीं था. पर पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को पहली बार आदिवासी महिला राष्ट्रपति के रूप में मिली. इसके पूर्व रामनाथ कोविंद का महत्वपूर्ण कार्यकाल रहा. नेता वही है जो पहले आम इंसान है फिर नेता है. जो सादगी और पारदर्शिता से जीता है वही नेता.आतंकवाद के घर में घुसकर हमला करने और जवाब देने का ताकत यदि किसी में है तो वह नरेंद्र मोदी हैं.''