रायपुर:छत्तीसगढ़ सरकार ने नौकरी, नियमितीकरण भर्ती और बेरोजगारी भत्ता दिए जाने जैसे कई वादे किए थे. इन वादों के पूरा नहीं किए जाने के खिलाफ आज जेसीसी (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भूख हड़ताल करेंगे. जोगी और उनके कार्यकर्ता अपने निवास सागौन बंगले पर भूख हड़ताल करेंगे.
पढ़ें- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन आज, बैनर-पोस्टर से पटा रायपुर
नौकरी, नियमितीकरण भर्ती और बेरोजगारी भत्ता के लिए दोपहर 12 बजे अपने निवास अनुग्रह सागौन बंगले पर अमित जोगी भूख हड़ताल पर बैठेंगे. इस दौरान उनके साथ पार्टी के कार्यकर्ता भी भूख हड़ताल पर बैठेंगे. अमित जोगी ने बताया कि वो सीएम भूपेश बघेल के जन्मदिन के उपलक्ष में उपवास कर रहे हैं और वे ईश्वर से कामना करेंगे कि ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि दें. अमित ने कहा कि सीएम ने जो नौजवानों को नौकरी देने के साथ ही महिलाओं से प्रदेश में शराबबंदी करने का वादा किया था, उन्हें पूरा किया जाना चाहिए.