रायपुर: छत्तीसगढ़ महाधिवक्ता कनक तिवारी के तथाकथित इस्तीफे पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर निशाना साधा है. अमित जोगी ने निशाना साधते हुआ कहा है 'तिवारी का स्पष्ट कहना है कि जब उन्होंने इस्तीफा दिया ही नहीं तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंजूर कैसे कर दिया बल्कि नए महाधिवक्ता की नियुक्ति भी रातों-रात कर दी'.
'कनक तिवारी ने इस्तीफा दिया नहीं बल्कि उनका इस्तीफा लिया गया है' जोगी ने उठाए सवाल
उनका कहना है कि महाधिवक्ता का पद अत्यंत महत्वपूर्ण और गरिमामई संवैधानिक पद है और उसके साथ इस प्रकार का खिलवाड़ करना मुख्यमंत्री को बिलकुल शोभा नहीं देता है. आखिर क्या कारण है कि कनक तिवारी जैसे वरिष्ठ अधिवक्ता को इस तरह जलील करके बर्खास्त किया गया? अमित जोगी ने कहा है कि क्या इसका कारण यह तो नहीं कि उन्होंने मुख्यमंत्री जी के कहने पर उनके अनैतिक और अवैधानिक कार्यों में भाग नहीं लिया?
जोगी ने की जांच की मांग
इस अत्यंत ही गंभीर मामले की उच्च न्यायालय को स्वयं संज्ञान लेते हुए जांच करनी चाहिए. क्योंकि सबसे पहले संवैधानिक तौर पर महाधिवक्ता कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी होता है.