रायपुर:प्रदेश में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. शुक्रवार से धान खरीदी केंद्र में किसानों को टोकन वितरित किया जा रहा है. पहले ही दिन टोकन वितरण को लेकर कई धान खरीदी केंद्रों में सर्वर में समस्या होने लगी. इस वजह से किसान परेशान नजर आए. किसानों को हो रही परेशानी को लेकर जेसीसी (जे) प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार से अपील की है कि उनका एक-एक दाना धान खरीदा जाए.
अमित जोगी ने कहा कि राजाधानी के आसपास के स्थान खरीदी केंद्रों में भी सुबह से सर्वर बंद है. ऐसे में हजारों किसानों को वहां से खाली लौटना पड़ रहा है. अमित ने कहा की जब राजधानी के आसपास के धान खरीदी ये हाल है, तो प्रदेश के अन्य जगहों के बारे में सोच कर भी डर लगता है. अमित जोगी ने कहा केंद्र सरकार ने खरीदी का कोटा बढ़ा दिया है.
पढ़ें- रायपुर: धान खरीदी, बारदाना और फसलों के नुकसान को लेकर कैबिनेट में चर्चा संभव
केंद्र सरकार 68 लाख मेट्रिक टन धान खरीदी करने जा रही है, ऐसे में सरकार से हमारी चार प्रमुख मांगे हैं-
- किसानों का एक-एक दाना धान खरीदा जाए.
- बारदाने की कमी न पड़े.
- किसानों को एकमुश्त समर्थन मूल्य दिया जाए.
- बिचौलियों को भगाना.
जेसीसी (जे) कर रही धान सत्याग्रह
अमित जोगी ने कहा कि चार उद्देश्य के साथ जेसीसी(जे) पूरे प्रदेश में धान सत्याग्रह कर रही है. अभी प्रारंभिक स्तर से ही धान खरीदी शुरू होने से पहले किसान भाइयों को जो समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, यह बेहद ही चिंतनीय है.
अमित जोगी कबीरधाम के धर्मपुरा रवाना
कबीरधाम जिले के धर्मपुरा गांव में विशेष भवन को तोड़े जाने पर अमित जोगी ने दुख व्यक्त किया है. अमित जोगी ने कहा कि समाज के लोग वहां सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किया करते थे, लेकिन उसे तोड़ दिया गया, अमित जोगी और जेसीसी(जे) के विधायक धरमजीत सिंह कबीरधाम जिले के धर्मपुरा गांव के लिए रवाना हुए हैं.