छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

गांधी जयंती पर अमीर हाशमी की जोहार गांधी पुस्तक का विमोचन - गांधी जयंती

Johar Gandhi book 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर अमीर हाशमी की पुस्तक जोहार गांधी का विमोचन होगा. खास बात यह है कि यह किताब छत्तीसगढ़ मूल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर केंद्रित है.

Johar Gandhi book to be released on Gandhi Jayanti
जोहार गांधी पुस्तक का विमोचन

By

Published : Sep 28, 2022, 5:22 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य के मूल स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महात्मा गांधी की छत्तीसगढ़ की यात्राओं और प्रभाव पर केंद्रित किताब जोहार गांधी का विमोचन 2 अक्टूबर को होगा. गांधी जयंती के दिन वृन्दावन हॉल, सिविल लाइन, रायपुर में यह कार्यक्रम (Amir Hashmi Johar Gandhi book) होगा. इस आयोजन में शामिल होने के लिए दिल्ली से गांधीवादी विचारक, छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवार, छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री और विपक्ष के बड़े नेता भी शामिल होंगे. बापू के लिखे भजनों के साथ शांति प्रार्थना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद पुस्तक का विमोचन किया जाएगा. Johar Gandhi book

छत्तीसगढ़ मूल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर केंद्रित: जोहार गांधी पुस्तक में 1774 से 1947 तक के घटनाक्रम का उल्लेख: भारतीय स्वतन्त्रता आन्दोलन के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने 1920 और 1933 में छत्तीसगढ़ का दौरा किया था. अपने तरह की यह पहली पुस्तक होगी, जिसमें इस यात्रा का सम्पूर्ण इतिहास और छत्तीसगढ़ के सम्पूर्ण स्वतंत्रता संग्राम यानी 1774 से 1947 तक के एक एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम को बताया गया है. यह छत्तीसगढ़ मूल के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर केंद्रित है. इस पुस्तक में महिला स्वतंत्रता सेनानियों की भूमिका पर भी बात की गई है.

यह भी पढ़ें:कांग्रेस नेता की आरएसएस पर बैन लगाने की मांग

ऑनलाइन मिलेगी किताब: राष्ट्रीय फिल्म पुरूस्कार से सम्मानित अमीर हाशमी ने लगभग तीन साल तक इस विषय में छत्तीसगढ़ राज्य के कोने कोने का दौरा किया. उन्होंने स्वतंत्रता सेनानियों के घर घर जाकर उनके परिवारों से साक्षात्कार किए. देश भर की लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों और लेखों के माध्यम से शोध किया. एक डॉक्यूमेंट्री की शुरूआत की. इसे लिखने भी समय लगा. अब एक पुस्तक के रूप में प्रस्तुत करने जा रहे हैं. विमोचन के बाद यह पुस्तक अमेजन वेबसाइट पर ऑनलाईन ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details