रायपुर : प्रदेश कांग्रेस कमेटी छत्तीसगढ़ में अल्पसंख्यक विभाग (Pradesh Congress Committee Chhattisgarh) के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन नियुक्त किए गए है. मेमन की नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रभारी केसी वेणुगोपाल प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने जारी किया है. यह नियुक्ति इमरान प्रतापगढ़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रस्ताव पर की गई है.
कौन हैं अमीन मेमन :अमीन मेमन पूर्व में प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी के पद पर कार्य कर रहे थे. अमीन मेमन की नियुक्ति पीएल पुनिया प्रभारी छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ (Chief Minister Bhupesh Baghel), मोहन मरकाम प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, चन्दन यादव सप्तगिरी उल्का प्रभारी सचिव छत्तीसगढ़ काग्रेस कमेटी, महेंद्र सिंह वोहरा राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर एवं प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ की अनुशंसा पर हुई है.
अमीन की नियुक्ति से किसे फायदा :अमीन मेमन की इस नियुक्ति से छत्तीसगढ़ अल्पसख्यक विभाग (Chhattisgarh Minorities Department) को निश्चित तौर पर मजबूती मिलेगी . विभाग के कार्यो एवं संगठनात्मक रूप से गति आएगी. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. अमीन मेमन को संगठन का लम्बा अनुभव है.
अमीन मेमन बने छत्तीसगढ़ पीसीसी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष - छत्तीसगढ़ अल्पसख्यक विभाग
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अमीन मेमन को अल्पसंख्यक विभाग (Chhattisgarh Minorities Department) का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. जिसका आदेश एआईसीसी ने जारी किया है.
अमीन ने कब शुरु की राजनीति : मेमन अपनी राजनीति छात्र संगठन NSUI से शुरु की है. वे यूथ कांग्रेस में लम्बे समय से कई पदों पर रहे हैं. सन 2000 से 2010 तक देवव्रत सिंह से लेकर राजकुमारी दीवान के कार्यकाल में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे. 2007 में मेमन प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के प्रबल दावेदार भी रहे. मेमन 2011 में कांकेर लोकसभा के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष बने अविभाजित बस्तर जिला के जिला युवा कांग्रेस के ग्रमीण अध्यक्ष भी रहे.
कैसा है राजनीतिक सफर : अमीन मेमन का जनप्रतिनिधि के तौर पर निर्वाचित राजनीतिक सफर भी लम्बा है. वे सन 1995 में केशकाल ग्राम पंचायत के उप सरपंच निर्वाचित हुए. 2000 में लगातार दूसरी बार केशकाल ग्राम पंचायत के निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित हुए. सन 2002 में उपाध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल बने. सन 2005 में अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल निर्वाचित हुए. मेमन को संगठन के साथ-साथ निर्वाचित जनप्रतिनिधि रहने के अनुभव का भी लाभ मिलेगा. इस दौरान अमीन मेमन ने कहा की ''शीर्ष एवं प्रदेश नेतृत्व ने जो जवाबदारी सौपी है मैं उसका पूरी निष्ठा से पालन कर अल्पसंख्यक विभाग छत्तीसगढ़ को एक नई ऊचाई पर ले जाने का प्रयास करूंगा''