रायपुर: संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने भाजपा के 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा को लेकर कहा " प्रधानमंत्री का इंसानों और उनकी सभ्यताओं से लगाव नहीं है. प्रधानमंत्री का जीव जंतुओं के तरफ ज्यादा इंटरेस्ट नजर आता है. प्रधानमंत्री ने वैराग्य में जाने का रास्ता तय कर लिया है." इस पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ने कहा " प्रधानमंत्री ने कोरोना के समय पूरे देश की सेवा की है. आप कम से कम उनसे थोड़ा सीख कर अपने आदिवासी भाइयों की ही रक्षा करें."
प्रधानमंत्री ने कोरोना के दौरान की पूरे देश की सेवा: भाजपा प्रवक्ता केदार गुप्ता ने बताया " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मानव सेवा के प्रति प्रेम कोरोना काल में दिख गया. 200 करोड़ वैक्सीन के डोज़ पूरे देश के लोगों को मुफ्त में लगाए गए. आपको थोड़ा समय दिया गया था डोज़ को लगाने आपने उसको भी जाति में बांट दिया. सिर्फ वैक्सीन के डोज ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के दौरान 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए अनाज की व्यवस्था भी की. आप थोड़ा भी प्रधानमंत्री से सीख कर अपने आदिवासी क्षेत्र के भाई बहनों उनकी परंपरा संस्कृति की रक्षा करे."
अमरजीत भगत के मोदी पर दिए बयान पर भाजपा का हमला - संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे देश में भाजपा 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाएगी. अब सेवा पखवाड़ा को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत शुरू हो गई है.
यह भी पढ़ें:जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के बाद क्रेडिट लेने की राजनीति शुरू
सेवा पखवाड़ा को लेकर को लेकर दी जानकारी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की, महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पूरे देश में भाजपा द्वारा 15 दिवसीय सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जाएगा. सेवा पखवाड़ा के दौरान छत्तीसगढ़ के भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विशेष अभियान चलाकर 15 दिनों में हर बूथ में रक्तदान शिविर, तालाब सफाई, स्वच्छता, जल संरक्षण जैसे विभिन्न कार्यक्रम चलाया जाएगा. वही इस अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जाएगा.