छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सब-वे निर्माण कार्य से प्रभावित सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समयानुसार चलेंगी - प्रभावित सभी गाडियां अब अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी

सब-वे निर्माण कार्य के लिए प्रभावित सभी गाडियां अब अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी. प्रभावित होने वाली सभी गाड़ियों को उनके निर्धारित समयानुसार चलाने का रेलवे प्रशासन ने फैसला लिया है.

All trains affected by subway construction work will run as per their scheduled time
सबवे निर्माण कार्य से प्रभावित सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समयानुसार चलेंगी

By

Published : Nov 28, 2019, 7:13 AM IST

रायपुर: समपार फाटकों में सीमित उंचाइयों के सब-वे निर्माण कार्य के लिए प्रभावित सभी गाडियां अब अपने निर्धारित समयानुसार चलेगी.

बता दें कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के बिलासपुर-अनूपपुर सेक्शन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीमित ऊंचाई के सबवे निर्माण कार्य किया जाना था. जिसके तहत अलग-अलग फाटकों में 22 दिसंबर तक हर रविवार ढलित खंडों को स्थापित करने का कार्य किया जाना प्रस्तावित था.

इस काम की वजह से 1 दिसंबर, 8 दिसंबर, 15 दिसंबर और 22 दिसंबर को प्रत्येक रविवार को गाड़ी संख्या 68740/68739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू और गाड़ी संख्या 68747/68748 बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर मेमू को रद्द करने की घोषणा की गई थी.

निर्धारित गाड़ियां अपने समयानुसार चलेगी

वहीं किसी कारणों से इस कार्य को आगामी आदेश तक के लिए स्थगित किया गया है. साथ ही प्रभावित होने वाली सभी गाड़ियों को उनके निर्धारित समयानुसार चलाने का रेलवे प्रशासन ने निर्णय लिया है. जिसकी वजह से प्रभावित सभी गाड़ियां अपने निर्धारित समयानुसार चलेंगी.

इन गाड़ियों को देरी से रवाना की जाने की घोषणा की गई थी-

⦁ 30 नवंबर और 7 दिसंबर को नवतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18206 नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 5.30 घंटे और 14 और 21 दिसंबर को 03.30 घंटे देरी से रवाना होने वाली थी.

⦁ 30 नवंबर और 7 दिसंबर को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 5.45 घंटे और 14 और 21 दिसंबर को 3.30 घंटे देरी से रवाना होने वाली थी.

⦁ 30 नवंबर और 7 दिसंबर को हरिद्वार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस 4.30 घंटे और 14 और 21 दिसंबर को 4.00 घंटे देरी से रवाना होने वाली थी.

⦁ 15 और 22 दिसंबर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 1.15 घंटे देरी से रवाना होने वाली थी.

⦁ 30 नवंबर और 7 दिसंबर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 घंटे और 14 और 21 दिसंबर को 3.45 घंटे देरी से रवाना होने वाली थी.

⦁ 8 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22895 दुर्ग-फिरोजपुर अंत्योदय एक्सप्रेस 45 मिनट और 15 और 22 दिसंबर को 2 घंटे देरी से रवाना होने वाली थी.

⦁ 30 नवंबर और 7 दिसंबर को बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस 2 घंटे देरी से रवाना होने वाली थी.

पढ़े: VIDEO: हॉकी मैच में भिड़े खिलाड़ी, मारपीट के बाद घायल प्लेयर्स का इलाज जारी

बता दें कि यह सभी गाड़ियां अब अपने निर्धारित समयानुसार चलेंगी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details