रायपुर:छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय महापौर परिषद की 51वीं बैठक आज से शुरू हो रही है. दो दिवसीय इस बैठक में शामिल होने देश के अलग-अलग राज्यों से महापौर रायपुर पहुंच चुके हैं. रायपुर के एक निजी होटल में सभी को ठहराया गया है. होटल में ही महापौर परिषद की बैठक होगी. देश के कोने कोने से रायपुर पहुंचे मेयर का भव्य स्वागत किया गया. शुक्रवार को अतिथि मेयर चंदखुरी के सुप्रसिद्ध कौशल्या माता मंदिर के दर्शन के लिए भी पहुंचे. सभी अतिथियों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद भी लिया. शनिवार को मेयर काउंसिल की बैठक के पहले दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शामिल होंगे. सीएम भूपेश बघेल ने सभी महापौर को भोजन पर अपने निवास पर आमंत्रित किया है. 28 अगस्त को राज्यपाल, सांसद, मंत्री, कार्यक्रम में शामिल होंगे. 48 महापौर के आने की सूचना है. all india mayor council meeting in chhattisgarh
City Mayor in Raipur छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय मेयर परिषद की बैठक - Mayors across country in Raipur
city mayor in raipur रायपुर में ऑल इंडिया मेयर काउंसिल की बैठक आज से शुरू हो रही है. दो दिनों तक चलने वाली इस बैठक में देशभर के मेयर शामिल हो रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में पहली बार अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक
रायपुर में महापौर परिषद की बैठक :अखिल भारतीय महापौर परिषद की बैठक को लेकर रायपुर मेयर ने ETV भारत से बातचीत में बताया था कि " इस बैठक में देश के अलग-अलग राज्यों से महापौर शामिल हो रहे हैं. इस बैठक में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. इस अधिवेशन में ऐसे महापौर भी आ रहे हैं जिनका नगर निगम देश में पहले स्थान पर है. वह भी अपने विचार व्यक्त करेंगे. इसके साथ ही रायपुर शहर में निगम की तरफ से किए जा रहे कार्यों के बारे में भी बताया जाएगा. बैठक के पहले दिन गोधन न्याय योजना, गोबर और गोमूत्र से पेंट बनाना बताया जाएगा. Raipur Municipal Corporation Mayor aijaz Dhebar