छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

Alert in Raipur: रायपुर रेलवे स्टेशन से लेकर थानों में क्यों है अलर्ट - Ganj police station in charge Ashish Yadav

अग्निपथ योजना के विरोध के चलते रायपुर रेलवे स्टेशन में अलर्ट जारी किया गया है. रायपुर पुलिस भी अलर्ट पर हैं.

Alert in Raipur railway station
रायपुर में अग्निपथ योजना को लेकर अलर्ट

By

Published : Jun 18, 2022, 6:42 PM IST

रायपुर:देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध किया जा रहा है. कई जगहों पर तोड़फोड़ तो कुछ जगहों पर ट्रेनें जलाई जा रही है. राजधानी रायपुर में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो. इसे लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन से सटे सभी थाना को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसे लेकर शनिवार को आरपीएफ और पुलिस अफसरों के बीच चर्चा हुई है.

रायपुर में सुरक्षा को लेकर पुलिस और आरपीएफ अलर्ट : केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्नीपथ का विरोध देशभर में हो रहा है. राजधानी रायपुर में भी युवा कांग्रेसियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया. युवा कांग्रेसियों के विरोध के कुछ ही समय बाद रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी चाटे (RPF Assistant Commandant SB Chate) समेत पुलिस के अफसर भी मौजूद रहे. इस मौके यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में अग्निपथ को लेकर जिस तरह से विरोध हो रहे हैं. ऐसी स्थिति राजधानी में न हो. इसे लेकर पुलिस और आरपीएफ के बीच चर्चा हुई है. स्टेशन परिसर से लगे सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

Agnipath protest: देशभर में प्रदर्शन, बिहार में दिन में बंद रहेगा ट्रेनों का परिचालन

क्या कहते हैं अफसर: रायपुर रेलवे स्टेशन गंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ऐसे में आरपीएफ के अफसरों ने गंज थाना प्रभारी के साथ आपात बैठक बुलाई. इस संबंध में गंज थाना प्रभारी आशीष यादव (Ganj police station in charge Ashish Yadav) ने बताया कि "अग्निपथ को लेकर हो रहे विरोध के चलते आरपीएफ की बैठक बुलाई गई थी. बैठक में आरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट एस बी चाटे, आरपीएफ इंचार्ज और जीआरपी प्रभारी शामिल रहे. जिसमे रेलवे स्टेशन में आपात स्थिति निर्मित होने पर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर चर्चा हुई."

ABOUT THE AUTHOR

...view details