रायपुर:देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध किया जा रहा है. कई जगहों पर तोड़फोड़ तो कुछ जगहों पर ट्रेनें जलाई जा रही है. राजधानी रायपुर में किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो. इसे लेकर रायपुर रेलवे स्टेशन को अलर्ट कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन से सटे सभी थाना को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. इसे लेकर शनिवार को आरपीएफ और पुलिस अफसरों के बीच चर्चा हुई है.
रायपुर में सुरक्षा को लेकर पुलिस और आरपीएफ अलर्ट : केंद्र सरकार की नई सेना भर्ती योजना अग्नीपथ का विरोध देशभर में हो रहा है. राजधानी रायपुर में भी युवा कांग्रेसियों ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध जताया. युवा कांग्रेसियों के विरोध के कुछ ही समय बाद रायपुर रेलवे स्टेशन में आरपीएफ की आपात बैठक बुलाई गई. बैठक में आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसबी चाटे (RPF Assistant Commandant SB Chate) समेत पुलिस के अफसर भी मौजूद रहे. इस मौके यूपी, बिहार और अन्य राज्यों में अग्निपथ को लेकर जिस तरह से विरोध हो रहे हैं. ऐसी स्थिति राजधानी में न हो. इसे लेकर पुलिस और आरपीएफ के बीच चर्चा हुई है. स्टेशन परिसर से लगे सभी थानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.