छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जोगी के अंगूठे में दिखी हलचल, हालत अब भी गंभीर - Ajit Jogi Audio Therapy

अजीत जोगी की हालत लगातार 6वें दिन भी गंभीर बनी हुई है. अमित जोगी ने बुधवार रात जोगी के अंगूठे में हलचल देखी थी. डॉक्टर लगातार जोगी के स्वास्थ पर नजर बनाए हुए है.

Ajit Jogi in the hospital
अस्पताल में अजीत जोगी

By

Published : May 14, 2020, 11:40 AM IST

रायपुर:अजीत जोगी की स्थिति गंभीर बनी हुई है. डॉक्टर लगातार उन्हें कोमा से बाहर लाने का प्रयास कर रहे हैं. बुधवार रात अमित जोगी ने अजीत जोगी के बांए अंगूठे में थोड़ी हलचल देखी थी. इसके बाद से ही डॉक्टर लगातार उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए हैं. नारायणा अस्पताल से जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में उनकी स्थिति अब भी गंभीर बताई जा रही है.

हेल्थ बुलेटिन

रायपुर: वक्ता मंच ने लगातार 41 वें दिन भी लोगों को बांटे मास्क

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को 9 तारीख को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने बताया कि गंगाइमली खाते समय उसका बीज जोगी के गले में फंस गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जोगी को वेंटिलेटर पर रखा गया है. डॉक्टर ऑडियो थेरेपी के जरिए जोगी को उनके पसंदीदा गाने सुना रहे हैं. मंगलवार को जारी मेडिकल रिपोर्ट में उनके मस्तिष्क में गतिविधि देखी गई. उनका बीपी,शुगर और यूरीन आउटपुट नियंत्रित है. हालांकि उनकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है.

लगातार 6 दिनों से गंभीर हालत में जोगी

जोगी को अस्पताल में भर्ती किए 6 दिन हो गए हैं. डॉक्टरों का कहना है कि उनकी हालत अब भी गंभीर है. जोगी के स्वास्थ्य की जानकारी लेने लगातार दिग्गज नेता अस्पताल पहुंच रहे हैं. राज्यपाल, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, सांसद सरोज पांडेय समेत कई बड़े नेता अस्पताल पहुंचकर जोगी के परिवार से उनका हाल ले रहे हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अस्पताल पहुंचकर अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी और बेटे अमित जोगी से उनका हाल जाना. उन्होंने जोगी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details