रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से एक आरोपी फरार (accused absconding Juvenile home raipur ) हो गया है. फरार हुआ आरोपी शेख आदिल बताया जा रहा है. पुलिस ने हाल ही में बिना जांच पड़ताल के आरोपी को नाबालिग समझकर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया था. लेकिन हत्या के प्रयास का यह आरोपी बालिग निकला. बाल सम्प्रेक्षण गृह के गलियारी वाली खिड़की का रॉड मोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोपी के घर के साथ ही रिश्तेदारों के घर दस्तक दे रही है.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
आरोपी शेख आदिल पर हत्या के प्रयास के तहत टिकरापारा थाना में मामला दर्ज हुआ था. जिसे टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर 16 साल का अपचारी बालक बताकर बाल सुधार गृह (Juvenile Home) भेज दिया. किशोर कोर्ट में जब यह मामला गया तो आरोपी के 20 साल होने की जानकारी मिली. जिसके बाद किशोर न्यायालय ने आरोपी को सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया था. लेकिन सेंट्रल जेल दाखिल न करके बाल सम्प्रेक्षण गृह में रखा गया. जिसके बाद दूसरे दिन आरोपी फरार हो गया.
छत्तीसगढ़ में भी ओमीक्रोन से दहशत, ऑनलाइन क्लास की डिमांड कर रहे पैरेंट्स