छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रायपुर में बाल सुधार गृह से आरोपी फरार, नाबालिग आरोपी निकला बालिग

रायपुर में बाल सुधार गृह से एक बालिग आरोपी फरार (Adult accused absconding Juvenile home raipur )हो गया है. आरोपी 27 नवंबर को फरार हुआ था. लेकिन 4 दिसंबर को इसकी शिकायत पुलिस में करवाई गई है. मामले में पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं. बालिग होते हुए आरोपी को बाल सुधार गृह भेजा गया.

Adult accused absconding Juvenile home raipur
छत्तीसगढ़ बाल सुधार गृह से आरोपी फरार

By

Published : Dec 5, 2021, 11:43 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बाल संप्रेक्षण गृह से एक आरोपी फरार (accused absconding Juvenile home raipur ) हो गया है. फरार हुआ आरोपी शेख आदिल बताया जा रहा है. पुलिस ने हाल ही में बिना जांच पड़ताल के आरोपी को नाबालिग समझकर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेज दिया था. लेकिन हत्या के प्रयास का यह आरोपी बालिग निकला. बाल सम्प्रेक्षण गृह के गलियारी वाली खिड़की का रॉड मोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. आरोपी के घर के साथ ही रिश्तेदारों के घर दस्तक दे रही है.

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

आरोपी शेख आदिल पर हत्या के प्रयास के तहत टिकरापारा थाना में मामला दर्ज हुआ था. जिसे टिकरापारा पुलिस ने गिरफ्तार कर 16 साल का अपचारी बालक बताकर बाल सुधार गृह (Juvenile Home) भेज दिया. किशोर कोर्ट में जब यह मामला गया तो आरोपी के 20 साल होने की जानकारी मिली. जिसके बाद किशोर न्यायालय ने आरोपी को सेंट्रल जेल भेजने का आदेश दिया था. लेकिन सेंट्रल जेल दाखिल न करके बाल सम्प्रेक्षण गृह में रखा गया. जिसके बाद दूसरे दिन आरोपी फरार हो गया.

छत्तीसगढ़ में भी ओमीक्रोन से दहशत, ऑनलाइन क्लास की डिमांड कर रहे पैरेंट्स

बाल सम्प्रेक्षण गृह को नहीं मिली फोर्स

बाल संप्रेक्षण गृह के फादर टेकर ने माना कैम्प थाने में आरोपी के फरार होने की लिखित शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें उन्होंने लिखा है कि किशोर न्यायालय के आदेश के बाद संप्रेक्षण गृह ने पुलिस लाइन को सुरक्षा बल के लिए पत्राचार किया था. लेकिन वहां से फोर्स नहीं पहुंच पाया. जिसके चलते आरोपी को बाल संप्रेषण में ही रखना पड़ा. आरोपी शेख मौके का फायदा उठाते हुए सुबह करीब 5 बजे खिड़की का रॉड तोड़कर फरार हो गया.

7 दिन बाद पुलिस में शिकायत

पुलिस के मुताबिक आरोपी 27 नवंबर से फरार है, लेकिन बाल संप्रेक्षण गृह ने पुलिस में एक सप्ताह बाद शिकायत की है. बाल सम्प्रेक्षण गृह के हाउस फादर विजय कुमार साहू से जब ETV भारत ने बात की .तो उन्होंने बताया कि दो आरोपी एक साथ फरार हुए थे. एक आरोपी के घर में पता साजी की गई तो वह मिल गया, लेकिन दूसरा अभी फरार है. उन्होंने बताया कि 'हमने पुलिस को Verbly सूचना दी थी, लेकिन शिकायत 4 दिसंबर को करवाया है. हमने अपनी ओर से ढूंढने की पूरी कोशिश की. उसके बाद पुलिस में शिकायत की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details