रायपुर:रेलवे फाटक पर दुर्घटना की शिकायत सबसे ज्यादा आती है. लोग लापरवाहीपूर्वक रेलवे फाटक पार करने की वजह से अक्सर दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं. इस तरह की घटना न हो, इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल समय-समय पर विशेष अभियान चलाकर आम लोगों को जागरूक करता है. रेलवे ने फाटक पार करते समय नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.
पढ़ें-SPECIAL:कोरोना का असर, निजी वाहनों की ओर बढ़ा लोगों का क्रेज
कई बार बगैर फाटक खुले लोग अपनी गाड़ियां निकालने लगते हैं. इस स्थिति में कई बार वे दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. पिछले कुछ साल से इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है. इसे देखते हुए रायपुर रेल मंडल का रेलवे सुरक्षा बल 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक 5 दिनों का विशेष जागरूकता अभियान चला रहा है. इस दौरान लोगों को फाटक पार करते समय की जाने वाली लापरवाही से बचने के लिए जागरूक किया गया.