रायपुर:शहर में अवैध कब्जा कर चल रहे नशे के कारोबार के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई कर रहा है. जिन स्थानों पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर नशे का कारोबार किया जा रहा है, उसे तोड़ने की कवायद अब शुरू हो चुकी है.
पढ़ें- डीजीपी डीएम अवस्थी ने ली बैठक, अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि बड़ी हिम्मत के साथ शहर में कुछ लोग नशे का काला धंधा चला रहे हैं. जो लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर ऐसा कर रहे हैं, उन पर हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. हम शहर में ऐसे स्थानों को चिन्हित कर रहे हैं. हाल ही में हिंद स्पोर्ट्स मैदान में झुग्गी-झोपड़ी बनाकर अवैध नशे का कारोबार चल रहा था. वहां अतिक्रमण तोड़ा गया है. आने वाले दिनों में निगम स्पोर्ट्स मैदान में एक सुंदर स्टेडियम बनाने जा रहा है. यहां स्पोर्ट्स की बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और आम लोगों के लिए यह मैदान खुला रहेगा. जल्द ही स्टेडियम निर्माण कराने को लेकर टेंडर प्रक्रिया जारी की जाएगी और काम शुरू होगा.
नशे के सौदागरों पर पुलिस की कड़ी नजर
लंबे समय से हिंद स्पोर्ट्स मैदान में आसपास के लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था. मैदान की जमीन पर अतिक्रमण कर झोपड़ी बनाकर कई परिवार रहने लगे थे. राजधानी में कुछ दिनों पहले कोतवाली पुलिस ने कोकीन सप्लाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया था. कोतवाली पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. इस केस में कई और नामों का खुलासा हुआ है. इसके बाद से ही रायपुर पुलिस नशे की सामग्री बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है. रायपुर में लगातार नशे का कारोबार करने वालों पर पुलिस नजर जमाए हुए है.