छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

छुट्टी पर भेजा गया लाठी भांजने वाला टीआई, सीएम ने कहा- 'ये अमानवीयता स्वीकार नहीं' - departmental enquiry constituted on ti

उरला के टीआई नितिन उपाध्याय का बीच बाजार लोगों पर लाठी भांजने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद थाना प्रभारी छुट्टी पर भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसे अमानवीय बताया और कार्रवाई की बात लिखी है.

departmental-enquiry-has-been-constituted-against-ti-in-birgaon
लाठी भांजने वाला टीआई

By

Published : Jun 8, 2020, 2:52 PM IST

Updated : Jun 8, 2020, 7:50 PM IST

रायपुर:उरला के टीआई नितिन उपाध्याय का बीच बाजार लोगों पर लाठी भांजने वाला वीडियो जमकर वायरल हुआ था. सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद थाना प्रभारी को छुट्टी पर भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर इसे अमानवीय बताया है और लिखा कि विभागीय जांच का गठन किया गया है और टीआई को छुट्टी पर भेज दिया गया है.

'ये अमानवीयता स्वीकार नहीं'

विद्युत संशोधन बिल 2020: CM बघेल की आपत्ति, 'राज्य के अधिकारों का हनन, गरीबों का रखें ध्यान'

बिरगांव में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए नगर निगम द्वारा पूरे बिरगांव , कैलाश नगर और रावा भाटा को सील बंद कर दिया गया है, साथ ही बैरिकेडिंग लगा दी गई है. लोगों से भी कहा गया है कि जब तक बेहद जरूरी काम न हो तब तक घरों से बाहर ना निकलें. रविवार को कोरोना संदिग्ध की बिरगांव में मौत हो जाने पर काफी लोग वहां भीड़ लगाकर खड़े थे, जिसके बाद उरला टीआई नितिन उपाध्याय ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस मामले पर रायपुर एसएसपी आरिफ शेख ने एएसपी ग्रामीण को घटना की जांच करने का आदेश दिया था. जिसके बाद टीआई को छुट्टी पर भेजकर विभागीय जांच की जा रही है.

सोशल साइट्स पर टीआई के दो वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में महिला अपने बेटे को बचाने की कोशिश कर रही है लेकिन टीआई ताबड़तोड़ लाठी बरसा रहे हैं. काफी आलोचना के बाद एसएसपी आारिख शेख ने टीआई नितिन उपाध्याय को छुट्टी पर भेज दिया है.

Last Updated : Jun 8, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details