छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

जानिए कौन है वो जिन्होंने मीडियाकर्मियों के घर में की थी चोरी ? - कबीर नगर थाने में दर्ज हुई थी रिपोर्ट

रायपुर में मीडियाकर्मियों के यहां चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया(raipur sondongri theft case) है. पुलिस ने इस मामले को सुलझाने में साइबर टीम की मदद ली.

Accused of theft arrested in Sondongri BSUP Colony
सोनडोंगरी बीएसयूपी कॉलोनी में चोरी के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 11, 2022, 12:54 PM IST

रायपुर : राजधानी के कबीर नगर थाना अंतर्गत 8 जून की देर रात्रि बीएसयूपी कॉलोनी स्थित मीडियाकर्मियों के आवासीय परिसर में आधा दर्जन से अधिक मकानों में ताला तोड़कर चोरी करने की घटना सामने आई (raipur sondongri theft case) थी. जिसके बाद पुलिस की टीम और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. कबीर नगर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूर्व में भी एक नाबालिग आरोपी चोरी के मामले में बाल संप्रेषण गृह माना में रह चुका है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है.



क्या मिला चोरों के पास :कबीर नगर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ''पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया (Kabir Nagar police caught the thieves)था. घटनास्थल से मिले साक्ष्य सीसीटीवी कैमरा और डॉग स्क्वाड की टीम के साथ ही एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की मदद से मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पूर्व में एक नाबालिग आरोपी चोरी के मामले में बाल संप्रेषण गृह माना में रह चुका है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए नाबालिगों से चोरी के 2600 रुपए बरामद करने के साथ ही एक इलेक्ट्रिक आयरन भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें- रायपुर बना क्राइम कैपिटल, पुलिस पर उठ रहे सवाल !


किसने दर्ज कराई थी रिपोर्ट :प्रार्थी अंबेश नामदेव ने थाना कबीर नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया (Report was lodged in Kabir Nagar police station) कि वह मीडिया सिटी, बीएसयूपी कालोनी रायपुर में रहता है. प्रार्थी 25 मई 2022 को अपने घर के दरवाजा में ताला लगाकर परिवार के सहित भोपाल चले गया था. 9 जून 2022 को प्रार्थी के पड़ोसी ने प्रार्थी को फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला है. जिस पर प्रार्थी घर आकर देखा तो घर के बाहर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था. घर के अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था. अलमारी, अटैची खुली थी. अटैची में रखी नगदी रकम, 1 इलेक्ट्रिक आयरन के साथ ही 1 हाथ घड़ी नहीं थी. दूसरा प्रार्थी मुकेश वर्मा 7 जून 2022 को अपने घर के दरवाजा में ताला लगाकर परिवार सहित अपने ग्राम मानपुर पहाड़ी गंडई राजनांदगांव गया था. 9 जून 2022 को प्रार्थी के बड़े भाई ने फोन कर बताया कि उसके घर का ताला टूटा हुआ है दरवाजा खुला हुआ है. जिस पर प्रार्थी ने घर आकर देखा तो घर के बाहर दरवाजा का ताला टूटा हुआ था घर के अंदर जाकर देखा तो दरवाजे का ताला टूटा था. सामान बिखरा हुआ था और कोई नगदी रकम नहीं था.








ABOUT THE AUTHOR

...view details