रायपुर : राजधानी के कबीर नगर थाना अंतर्गत 8 जून की देर रात्रि बीएसयूपी कॉलोनी स्थित मीडियाकर्मियों के आवासीय परिसर में आधा दर्जन से अधिक मकानों में ताला तोड़कर चोरी करने की घटना सामने आई (raipur sondongri theft case) थी. जिसके बाद पुलिस की टीम और डॉग स्क्वाड की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया. कबीर नगर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूर्व में भी एक नाबालिग आरोपी चोरी के मामले में बाल संप्रेषण गृह माना में रह चुका है. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सामान भी बरामद किए हैं. पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया है.
क्या मिला चोरों के पास :कबीर नगर थाना प्रभारी राजेश सिंह ने बताया कि ''पीड़ितों की रिपोर्ट पर थाना कबीर नगर में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया (Kabir Nagar police caught the thieves)था. घटनास्थल से मिले साक्ष्य सीसीटीवी कैमरा और डॉग स्क्वाड की टीम के साथ ही एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की मदद से मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने 2 नाबालिग को गिरफ्तार किया है. पूर्व में एक नाबालिग आरोपी चोरी के मामले में बाल संप्रेषण गृह माना में रह चुका है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए नाबालिगों से चोरी के 2600 रुपए बरामद करने के साथ ही एक इलेक्ट्रिक आयरन भी बरामद किया गया है.