रायपुर : सोशल मीडिया पर बच्चों और महिलाओं का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरस्वती नगर थाना पुलिस को युवक के बारे में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) दिल्ली से जानकारी मिली थी. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को टाटीबंध इलाके में रहने वाले आरोपी का पता चला, जिसे पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है.
अब तक हुई जांच में ये बात सामने आई है कि युवक ने 3 जुलाई 2020 को चौबे कॉलोनी इलाके से ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया था. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. दिल्ली की जांच टीम ने मोबाइल नंबर और वीडियो किस टावर एरिया के कनेक्शन से अपलोड हुआ है, ये पता लगाया था. पुलिस ने फोन नंबर की डीटेल्स के बारे में जानकारी ली, तो आरोपी युवराज शर्मा के बारे में पता चला. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.