छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Saraswati Nagar Police Station Raipur

रायपुर सरस्वती नगर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. NCRB दिल्ली ने अश्लील वीडियो पोस्ट करने वाले आरोपी की जानकारी रायपुर पुलिस को दी थी.

Accused of posting pornographic videos in Internet arrested in raipur
आरोपी

By

Published : May 22, 2021, 11:41 AM IST

रायपुर : सोशल मीडिया पर बच्चों और महिलाओं का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरस्वती नगर थाना पुलिस को युवक के बारे में नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) दिल्ली से जानकारी मिली थी. पुलिस ने स्थानीय स्तर पर जांच शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को टाटीबंध इलाके में रहने वाले आरोपी का पता चला, जिसे पुलिस ने उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया है.

अब तक हुई जांच में ये बात सामने आई है कि युवक ने 3 जुलाई 2020 को चौबे कॉलोनी इलाके से ये वीडियो इंटरनेट पर अपलोड किया था. वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. दिल्ली की जांच टीम ने मोबाइल नंबर और वीडियो किस टावर एरिया के कनेक्शन से अपलोड हुआ है, ये पता लगाया था. पुलिस ने फोन नंबर की डीटेल्स के बारे में जानकारी ली, तो आरोपी युवराज शर्मा के बारे में पता चला. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

पति ने पत्नी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डाली, गंदे फोन कॉल्स से परेशान हुई महिला

NCRB की है ऐसे वीडियो पर नजर

रायपुर पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया युवराज पेशेवर अपराधी नहीं है. आरोपी डेली वेजेस पर प्राइवेट काम करता है. युवक ने जुलाई 2020 में वीडियो अपलोड किया था. मंगलवार को सरस्वती नगर थाने की टीम ने ऐसे ही मामले में एक नाबालिग को पकड़ा था. नाबालिग के घरवालों को इस बात की खबर नहीं थी कि बच्चा फोन का इस्तमाल अश्लील वीडियो अपलोड करने के लिए कर रहा है. NCRB दिल्ली की टीम इस तरह के वीडियो अपलोड करने वालों पर खास नजर बनाए हुए है. NCRB देश के सभी राज्यों की पुलिस से संपर्क कर ऐसे मामलों में कार्रवाई कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details