छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / city

रिश्वत मांगने पर उद्यानिकी विभाग के सीनियर अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार - उद्यानिकी विभाग

demanding bribe in Raipur रायपुर के सीनियर उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह को एसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत की मांग करने के आरोप में आरोपी को गिरफ्तार किया है. उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने उद्यानिकी में प्रयोग होने वाले नेट हाउस की सब्सिडी की राशि के भुगतान के एवज में पीड़ित से रिश्वत की मांग की थी.

ACB arrested senior officer of Horticulture  Department
उद्यानिकी विभाग के सीनियर अधिकारी को एसीबी ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 30, 2022, 10:37 PM IST

रायपुर: शुक्रवार को रायपुर के सीनियर उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह को रिश्वत की मांग करने के आरोप में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी ने बताया कि "पीड़ित के द्वारा बनाए मोबाइल आडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग के सत्यापन के बाद उद्यानिकी विभाग के उक्त अधिकारी को गिरफ्तार किया गया है. उद्यानिकी विभाग के अधिकारी ने उद्यानिकी में प्रयोग होने वाले नेट हाउस की सब्सिडी की राशि के भुगतान के एवज में पीड़ित से रिश्वत की मांग की थी. जिसके बाद पीड़ित ने उक्त ऑडियो और वीडियो रिकॉर्डिंग को एसीबी विभाग को दिए थे. जिसके सत्यापन के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने दबिश देकर उद्यान विभाग के वरिष्ठ अधिकारी को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया. demanding bribe in Raipur

यह भी पढ़ें:मोबाइल चोरी के विवाद को लेकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार


सब्सिडी की राशि में से 50% रिश्वत की मांगी:एंटी करप्शन ब्यूरो के एसपी पंकज चंद्रा ने बताया कि "प्रार्थी कृषि कार्य करता है और उसके द्वारा एंटी करप्शन ब्यूरो रायपुर में शिकायत की गई थी. प्रार्थी हाई वैल्यू टमाटर क्राप उत्पादन के लिए शासन की राज्य पोषित बाड़ी योजना अंतर्गत सब्सिडी के लिए उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग में आवेदन दिया था. सब्सिडी की राशि दिलाने के एवज में वरिष्ठ उद्यानिकी अधिकारी परमजीत सिंह दत्ता ने पीड़ित को राशि रिश्वत देने की मांग की थी. प्रार्थी को सब्सिडी राशि 2 लाख 66 हजार रुपए आवेदक के खाते में जमा हो जाने के बाद उद्यान विभाग के सीनियर अधिकारी ने उस राशि में से 50% राशि की मांग रिश्वत के तौर पर की थी."

भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर और व्हाट्सएप नंबर भी जारी किए:छत्तीसगढ़ राज्य शासन के भ्रष्टाचार उन्मूलन लक्ष्यों के तहत एसीबी और ईओडब्ल्यू रायपुर के द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. एसीबी ईओडब्ल्यू ने आम जनता या पीड़ित को सीधा लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से एक हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर और एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया है. हेल्पलाइन नंबर 1064 के साथ ही एक व्हाट्सएप नंबर 8839345960 भी है. जिसमें इस तरह के शिकायत दर्ज कराई जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details