रायपुर: बिलासपुर और अबूझमाड़ के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में अबूझमाड़ ने बिलासपुर को करारी शिकस्त देकर सीपीएल की ट्रॉफी अपने नाम किया. सीपीएल का फाइनल मुकाबला इतना टक्कर का रहा कि आखिरी ओवर तक मैच का रोमांच बना रहा और आखिरी ओवर में अबूझमाड़ की टीम ने बिलासपुर को मात दी. अबूझमाड़ की टीम ने शुरू से ही पॉइंट्स टेबल पर पहला स्थान बरकरार रखा था. फाइनल मुकाबले में भी अबूझमाड़ के खिलाड़ियों ने प्वाइंट्स टेबल के टॉप खिलाड़ियों की तरह प्रदर्शन दिखाया और मैच अपने नाम किया.
अबूझमाड़ की टीम ने बिलासपुर को दी करारी शिकस्त (Abujhmad team defeated Bilaspur)
मुकाबले में बिलासपुर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 141 रन बनाए और अबूझमाड़ को 142 का लक्ष्य दिया. 142 रन का पीछा करते हुए अबूझमाड़ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.